हरा हकीक की माला – Hara Hakik ki Mala
हरा हकीक की माला- (hara hakik ke fayde) ज्योतिष विद्या में बुध की कृपा प्राप्त करने के लिए पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है, या पन्ना से संबंधित उपरत्न धारण किया जा सकता है, किंतु यदि कोई जातक इन दोनों को धारण करने में असमर्थ होता है, तो ऐसी स्थिति में उसे हरा हकीक की माला धारण करने की सलाह दी जाती है, जिससे उसे बुध से संबंधित जो भी परेशानी हो उन सभी से वह बाहर निकल सके तथा बुध ग्रह की स्थिति उसकी जन्म पत्रिका में मजबूत हो सकेl हरा हकीक देखने में बहुत ही सुंदर होता है, बिल्कुल तोते के रंग के समान हरा तथा या एक अपारदर्शी स्टोन होता है।
इसे भी पढ़े:- फिरोजा रत्न के अदभुत फायदे जानकर हैरानी
जब प्रकाश की कितने इसके ऊपर पड़ती है, तब यह उन्हें अवशोषित कर लेता हैl कभी भी यह प्रकाश को परावर्तित नहीं करता हैl बुध ग्रह जिन्हें नौ ग्रहों में राजकुमार की उपाधि प्रदान की गई है, तथा हमारे बुद्धि एवं विवेक का कारक बुध ग्रह को ही माना जाता हैl बुध की मजबूती है, हमें कुशाग्र बुद्धि एवं कुशाग्र विवेक प्रदान करता है।
हकीक माला को धारण करने से जातक के बौद्धिक विकास की क्षमता बहुत अधिक बढ़ जाती हैl इसके साथ साथ उसे विभिन्न प्रकार के ज्ञान को अर्जन करने में भी मदद मिलती हैl हकीक माला जातक की तार्किक स्थिति को काफी मजबूत बनाता हैl बुध ग्रह की मजबूती ही हमारे गणित विषय को मजबूती प्रदान करता है,यही कारण है, कि मजबूत बुद्ध वाले व्यक्तियों की गणात्मक क्षमता बहुत अधिक होती हैl हकीक माला (hakik mala pahanne ke fayde) को धारण करने से जातक को वाक् सिद्धि की प्राप्ति होती है, तथा वाणी दोष संबंधित चीजें भी पूरी तरह से नष्ट होती है।
इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक के अदभुत फायदे
जातक का संचार तंत्र बहुत मजबूत होता है, जिसकी वजह से वह सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचता है, शायद ही कोई व्यक्ति विशेष हो जिसकी वह बातों को विचारों को उसके व्यक्तित्व को ना समझ सके अन्यथा लोगों की भावनाओं को विचारों को समझने की अप्रतिम क्षमता ऐसे जातकों में विद्यमान होती है, यही कारण है, कि इन्हें ज्यादा समय किसी से भी जुड़ने में नहीं लगता हैl यह लोग बहुत घुलनशील होते हैं इसलिए लोगों से बहुत जल्द ही घुल मिल जाते हैं, एवं अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से अच्छी मेलजोल भी लोगों से बढ़ा लेते हैंl
इसका उपयोग करने से मां लक्ष्मी की भी कृपा दृष्टि बनी रहती है, तथा नौकरी पेशा व्यापार संबंधित चीजों में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की होती हैl इसे धारण करने से वाणी संबंधित दोष दूर होते हैं, तथा जातक को प्रतिभावान बनाता हैl यह किसी भी जाता के द्वारा यदि धारण किया जाता है, तो बुध की अच्छी स्थिति होने की वजह से एक से अधिक भाषा सीखने की क्षमता प्रदान करता है, तथा विभिन्न प्रकार की भाषा शैली में निपुणता हासिल करने में मदद करता हैl पठन-पाठन संबंधित चीजें हो या विद्या अध्ययन संबंधित चीजों उन सभी में बुध ग्रह की कृपा दृष्टि होने से जातक को अपार सफलता प्राप्त होती है।
इसे भी पढ़े:- लहसुनिया रत्न के फायदे
हकीक माला (hakik mala pahanne se kya hota kya hai) को धारण करने से जातक विभिन्न प्रकार के कलात्मक गुणों का स्वामी बनता हैl हकीक माला की खासियत होती है, कि जिस जातक के द्वारा धारण किया जाता है lउसकी रचनात्मक शैली में यह वृद्धि करता है, जिसका प्रयोग कर जातक विभिन्न प्रकार के कार्य क्षेत्रों में संलग्न होता हैl जिससे उसके आय के एक से अधिक स्रोत होते हैं, तथा उसकी मान प्रतिष्ठा भी बहुत अधिक होती है lलोग उसे बहुत सम्माननीय नजरों से देखते हैं, एवं उसके बातों का विचारों का खूब सम्मान करते हैंl
हकीक माला (green hakik mala benefits) को धारण करने से जातक को विभिन्न प्रकार के भौतिक सुख संसाधन की प्राप्ति होती है, तथा अचल संपत्ति का भी स्वामी जातक बनता हैl हरा हकीक की माला वैवाहिक जीवन में मधुरता लाता है, तथा संतान प्राप्ति के योग को भी बढ़ाता हैl हरे हकीक की माला को लक्ष्मी मंत्र से अभिमंत्रित कर यदि पैसे रखने की जगह पर रखा जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। विद्यार्थियों के लिए यह माला बहुत लाभकारी सिद्ध होता है lउनकी बुद्धि तीव्र होती है, तथा स्मरण शक्ति भी मजबूत होती है।
इसे भी पढ़े:- नीलम रत्न के अदभुत फायदे
मां सरस्वती की कृपा इस माला को धारण करने से प्राप्त होती है, जिससे जातक कोई भी निर्णय या कोई भी कार्य करने से पहले अपने तार्किक शक्ति का प्रयोग करता हैl हकीक रत्न उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसकी भावनात्मक इच्छाओं पर भी नियंत्रण स्थापित करने की क्षमता प्रदान करता हैl हरा हकीक की माला (hara hakik stone ke fayde) में प्राकृतिक रूप से उपचारात्मक गुण मौजूद होते हैं, जो किसी भी जातक की मानसिक स्थिति में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं lयदि कोई व्यक्ति बहुत ही गहरी अवसाद में है, या उसे किसी बात का बहुत अधिक धक्का लगा है, या सदमा लगा है, तो ऐसी स्थिति में यह रखना उसे उस सदमे से उस खराब परिस्थिति से निकलने में बहुत मदद करता है, तथा उसके मन में व्याप्त दुख को आंसुओं के माध्यम से या विभिन्न प्रकार के भावनाओं के रूप में बाहर निकालने में मदद करता है।
जिससे व्यक्ति फिर से अपनी दैनिक दिनचर्या में वापस लौटता है, एवं सांसारिक जीवन जीने की चाहत फिर से जागृत होने लगती हैl हकीक माला जातक के जीवन में संयम को स्थापित करता हैl जातक की कांति बहुत ही आकर्षण युक्त बनाता हैl मन में व्याप्त विभिन्न प्रकार के नकारात्मक विचार को भी नष्ट करने की क्षमता हकीक रत्न (hara hakik ki jankari) में प्राकृतिक रूप से विद्यमान होती हैl प्रतियोगिता परीक्षा या किसी भी प्रतिस्पर्धा संबंधित चीजों में भाग लेने वाले जातकों के लिए यह माला किसी वरदान से कम नहीं है, यह उनकी जुनून को बढ़ाता है, तथा उन्हें उनके लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान बनाता है।
अभिमंत्रित हरा हकीक माला कहां से प्राप्त करें –
यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ हरा हकीक माला प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ हरा हकीक माला मात्र – 900₹ मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098