मूंगा रत्न की अंगूठी – Munga Ratna Ki
Anguthi
मूंगा रत्न (munga ratna kaisa hota hai) की अंगूठी का उपयोग लोगों की द्वारा मंगल ग्रह से संबंधित विभिन्न प्रकार के दोषों को दूर करने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैl प्राचीन काल से ही विभिन्न प्रकार के रत्नों का उपयोग किसी व्यक्ति विशेष की स्थिति को सुधारने के लिए किया जाता रहा है lविभिन्न प्रकार के ग्रहो के लिए विभिन्न प्रकार के रत्न एवं उपरत्न बताए गए हैं, जैसे -गुरु ग्रह बृहस्पति के लिए पुखराज रत्न की अंगूठी या लॉकेट या ब्रेसलेट धारण करने की सलाह दी जाती है lबुद्ध ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए जातक को पन्ना की अंगूठी या ब्रेसलेट या लॉकेट धारण किया जाता है।
इसे भी पढ़े:- पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान
शनि ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए जातकों के द्वारा नीलम रत्न की अंगूठी या ब्रेसलेट या पेंडेंट धारण किया जाता हैl इसी तरह ज्योतिष विद्या में क्रूर ग्रह मंगल के लिए राशि रत्न मूंगा (munga ratna ki anguthi ke labh) धारण किया जाता है, मूंगा रत्न की अंगूठी, पेंडेंट या ब्रेसलेट अपने हिसाब से जो भी लोगों को जचता है lवह धारण करते हैं, जिससे इस ग्रह के विभिन्न प्रकार के दोषों एवं दुष्परिणामों को दूर किया जा सके इसके साथ-साथ इस ग्राहकी कृपा भी प्राप्त हो सके।
मूंगा एक दिव्य रत्न है, जो कि पूरी तरह से जैविक होता है, इसका निर्माण विशिष्ट जलिए जीव के द्वारा होता है, इसकी संरचना समुद्र के गहरे पानी में होता है l यह रत्न देखने में बिल्कुल लाल रंग का प्रतीत होता हैl इसकी कांति देखने में बहुत ही मनमोहक होती हैl प्रायः लोगों में इस रत्न को लेकर यह भ्रांति रहती है, कि इसका रंग केवल रक्त के समान लाल होता है, या फिर सिनदूरियां रंग का होता है, किंतु आप को यह जानकर आश्चर्य होगा कि विश्व के विभिन्न देशों में मूंगा रत्न (munga ratna ki anguthi ke labh bataiye) के और भी रंग पाए जाते हैं, जैसे -गेरुआ, सफेद ,काले आदि।
इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न के बारे में बताए
मूंगा रत्न (munga ratna ki anguthi phanne ke fayde) का रंग पूरी तरह से निर्माण होने वाले वातावरण के ऊपर निर्भर करता है, जैसे- इस रत्न का रंग हल्का होगा यदि यह पानी की कम गहराई वाले जगह से प्राप्त हुआ है, तो और यदि इसका रंग गाड़ा होगा यदि पानी की अधिकतम गहराई में पाया गया होगा, जब तक मूंगा रत्न अपने उद्गम स्थल में रहता है, तब तक यह थोड़ा मुलायम रहता है, किंतु जैसे ही इसे पानी से निकालकर हवा की संपर्क में लाया जाता है, तो इसकी संरचना में संगठन होना शुरु हो जाता है, तथा यह बहुत अधिक कठोर हो जाता है।
विश्व के विभिन्न देश के गर्म समुद्र से संबंधित स्थानों में यह पादप पनपता है, सबसे अधिक लोकप्रिय एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता वाला मूंगा रत्न इटली से प्राप्त मूंगा रत्न (munga ratna ki anguthi dharan karne ke labh) को माना जाता हैl जापान, भारत आदि देशो में यह रत्न पाया जाता हैl इसे हम अंगारक मनी से भी अलंकृत किया जाता है, क्योंकि मूंगा रत्न मंगल ग्रह से संबंधित एक रत्न है, तथा अग्नि तत्व की प्रधानता लिए हुए यह मंगल ग्रह अपने आप में बहुत ही अलौकिक अद्भुत शक्ति का स्वामी होता है lनवरत्न में मंगल ग्रह को सेनापति की उपाधि से संबोधित किया जाता है।
मूंगा रत्न की अंगूठी धारण करने से जातक के जीवन में अनेक लाभ प्राप्त होते हैं, या हो सकते हैं, जो निम्नलिखित में कुछ इस प्रकार से हैं-
इसे भी पढ़े:- लाजावर्त स्टोन के फायदे
1.मंगल ग्रह का राशि रत्न मूंगा धारण करने से जातक के किस्मत के द्वार खुल जाते हैं, यह रत्न जातक के भाग्य को प्रबल बना देता है।
2. मूंगा रत्न को धारण करने वाला जातक खुद को बहुत ऊर्जावान महसूस करता हैl उसके अंदर मौजूद नकारात्मक शक्तियों को मूंगा रत्न (munga ratna ki anguthi dharan karne ke labh aur hani) पूरी तरह से नष्ट करता है एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ा देता है, जिससे जातक अलग से जैसी बीमारियों से ग्रसित नहीं होता है, एवं अपने कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा भाव रखता है।
3. मूंगा रत्न (munga ratna anguthi ke labh) व्यक्ति के रोग प्रतिरोधक प्रणाली को बहुत मजबूत बनाता है, जिससे जातक विभिन्न प्रकार के मौसम में बदलाव को सहन करने में सक्षम होता है, एवं बीमारियों से बचा हुआ रहता है lयह रत्न उसे स्वस्थ काया प्रदान करता है।
4. मूंगा रत्न (munga ratna anguthi ke fayde) को धारण करने से जातक की निर्णायक क्षमता मजबूत होती है, तथा भ्रम या मिथ्या जैसी स्थिति जीवन में कभी भी निर्णय लेने के समय पर नहीं होती है, जिसकी वजह से उसके द्वारा लिया जाने वाला निर्णय पूरी तरह से अपने परिवार की जरूरतों खुशियों को देखते हुए लिया जाता है।
5. मूंगा रत्न (munga ratna ki anguthi ke baare me jankari) धारण करने से जातक निडर एवं साहसी बनता हैl विषम परिस्थितियों में भी अपने विचारों को दूषित नहीं होने देता हैl यदि कभी भी उसके जीवन में विषम परिस्थितियां आ भी जाती है, तो भी वह अपने जीविकोपार्जन हो या जीवन यापन सभी में सहजता एवं कुशलता से यापन करने में सक्षम होता है।
6. मूंगा रत्न किसी भी प्रकार के भय से मुक्ति दिलाता है, जातक का व्यक्तित्व बहुत अधिक प्रभावशाली बनाता है।
इसे भी पढ़े:- लहसुनिया रत्न के फायदे
7. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता लाने के लिए मूंगा रत्न (munga ratna ki anguthi ki jankari) को धारण किया जाता है lदांपत्य जीवन में कभी-कभी लोगों के बीच में इतनी अनुबंध बढ़ जाती है, कि उनके रिश्ते तक टूट जाते हैंl रिश्ते में दरार आ जाती हैl मनमुटाव की स्थिति दिनोंदिन गहरी होती चली जाती है, जिसकी वजह से घाव नासूर के समान होने लगता है, और अंततः रिश्ते पूरी तरह से अलगाव की स्थिति में पहुंच जाते हैं, ऐसे में यह रत्न मंगल ग्रह से संबंधित दुष्प्रभाव को दूर कर जातकों के बीच में विविध प्रकार के मतभेद को दूर करता है, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है एवं उनका परिवार सुखी एवं संपन्न बनता है।
8. मूंगा रत्न (munga ratna ki anguthi dharan karne ke fayde) को धारण करने से दृढ़ इच्छाशक्ति मजबूत होती है, इसके साथ साथ जातक के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है, जिन जातकों को लोगों के समक्ष खुद के कौशलों को प्रदर्शित करने में भय या शंका होती है, ऐसे में यह रखना उन्हें आत्मविश्वास से भर देता है, तथा अपने विशिष्ट कौशलों के माध्यम से जातक बहुत उत्तम पद प्रतिष्ठा प्राप्त करता है।
9. प्रशासनिक विभाग में सफलता हेतु एवं मान सम्मान प्राप्ति हेतु बहुत से जातकों के द्वारा मूंगा रत्न धारण किया जाता है।
10. मूंगा रत्न को धारण करने वाला जातक जिस भी कार्य क्षेत्र में संलग्न में रहता है lउस कार्य क्षेत्र में वह सफल होता है।
11. मंगल से संबंधित विभिन्न प्रकार के दोषों में भी मूंगा रत्न (munga ratna se kya labh hota hai) बहुत कारगर सिद्ध होता हैl यदि किसी जातक की लग्न कुंडली में इसकी स्थिति ऐसी है, जिससे जातक इसके लाभों से वंचित रह गया हो तब भी इस रत्न को धारण किया जाता है, जिसे जातक मंगल ग्रह के कृपा को प्राप्त कर सकें एवं अपने जीवन में मंगल ग्रह से संबंधित रुके हुए कार्यों को पूर्ण कर सके।
अभिमंत्रित मूंगा रत्न कहां से प्राप्त करें –
अगर आप भी अभिमंत्रित किया हुआ मूंगा रत्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ मूंगा रत्न मात्र – 300₹ और 600₹ रत्ती मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098