Sale!

12 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 12 mukhi rudraksha benefits in hindi

Original price was: ₹7,000.00.Current price is: ₹5,500.00.

12 मुखी रुद्राक्ष (12 mukhi rudraksha benefits in hindi) सूर्यदेव का प्रतिनिधित्व करता है, इसे धारण करने वाले जातक के जीवन में उसे सभी प्रकार के सुख सुविधाएं प्राप्त होती है, ज्ञान में वृद्धि, सभी कार्यों में सफलता, नौकरी एवं व्यापार में अपार उन्नति, आकर्षण बढ़ाता है, आलस्य से छुटकारा, राजयोग आदि लाभ 12 मुखी रूद्राक्ष (12 mukhi rudraksha) धारण करने से प्राप्त होते हैं।

कुंडली में सूर्य निर्बल स्तिथि में होने में ज्योतिषों द्वारा 12 मुखी रूद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है, इसे धारण करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है और उससे जुड़े अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं।

Description

 

12 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 12 mukhi rudraksha benefits in hindi

 

12 मुखी रुद्राक्ष (12 mukhi rudraksha benefits in hindi) जिस व्यक्ति के द्वारा धारण किया जाता है उसके मन के अंधकार दूर होते हैं अज्ञानता का अंधकार उसके जीवन से दूर होता है भगवान सूर्य के समान उसे यश प्रदान होता है वह तेजस्वी एवं यशस्वी होता है 12 मुखी रुद्राक्ष पर सूर्य ग्रह का अधिपत्य माना जाता है इसलिए जिस भी व्यक्ति के द्वारा इसे धारण किया जाता है।

 

उस पर सूर्य की कृपा बनी रहती है एवं उनसे संबंधित कई तरह की परेशानियों का निराकरण होता है तथा सूर्य भगवान के आशीर्वाद से उक्त व्यक्ति को व्यापार नौकरी पेशा रोजी रोजगार संबंधित चीजों में सफलता की प्राप्ति होती है कार्य क्षेत्र से संबंधित अनेक प्रकार की समस्याओं का निवारण किसके माध्यम से होता है।

 

 

इसे भी पढ़ें :- शनि ग्रह क्या है और शनि की महादशा, ढैया और साढ़ेसाती से कैसे बचें ?

इसे भी पढ़ें :- शाही का कांटा क्या है ? इसका प्रयोग और कहां से खरीदें ?

12 मुखी रुद्राक्ष के लाभ, 12 मुखी रुद्राक्ष के फायदे और नुकसान, 12 मुखी रूद्राक्ष के फायदे, 12 मुखी रूद्राक्ष, 12 मुखी रूद्राक्ष के क्या फायदे है, 12 मुखी रूद्राक्ष पहनने के फायदे, 12 mukhi rudraksha ke fayde in hindi , 12 mukhi rudraksha ke labh , 12 mukhi rudraksha kis Kam aata hai, 12 mukhi rudraksha kaisa hota hai, 12 mukhi rudraksha, 12 mukhi rudraksha ke kya labh hai
12 mukhi rudraksha ke fayde

12 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 12 mukhi rudraksha benefits in hindi

 

1. ऐसे जातक जिनके जन्म पत्रिका में सूर्य ग्रह कमजोर है या दृष्ट अवस्था में है तो उनके द्वारा उत्पन्न किए जा रहे किसी भी तरह के अनिष्ट से बचने के लिए 12 मुखी रुद्राक्ष धारण किया जा सकता है इससे उनकी स्थिति में सुधार आता है तथा सूर्य ग्रह से संबंधित जितने भी कार्य जातक के जीवन में अपूर्ण अवस्था में है उन सभी की संपन्नता के शुभ संयोग बनने लगते हैं।

 

2. सूर्य ग्रह को पूरे ब्रह्मांड का ऊर्जा स्रोत माना जाता है यदि इनकी उपस्थिति नहीं रहे तो पूरे ब्रह्मांड से जीवन समाप्त हो जाएगा, सूर्य धरती पर विभिन्न जीवो के जीवन के लिए उत्तरदाई हैं उनके द्वारा प्रदान की जा रही अद्भुत किरने विभिन्न जीवो को प्राण ज्योति प्रदान करती है धरातल पर जितने भी जीव जंतु है चाहे वह विभिन्न प्रकार के वनस्पति हो पशु हो या समुद्री जीव जंतु हो पक्षी हो सभी सूर्य ग्रह के कृपा पात्र के बिना निर्जीव हो जाएंगे ।

 

उनकी कृपा से ही उनमें प्राण तत्व की प्रधानता बनी रहती है किंतु कभी-कभी इनकी स्थिति उत्तम नहीं होने के कारण व्यक्ति को कई प्रकार के रोगों से ग्रसित होना पड़ता है कई ऐसे शारीरिक कष्ट उत्पन्न होने लगते हैं जैसे घर का मुखिया यदि कमजोर पड़ जाता है तो पूरे घर की स्थिति बिगड़ जाती है घर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त एवं त्रस्त हो जाता है उसी प्रकार जब इनकी दृष्टि यदि अशुभ रहती है तो उक्त व्यक्ति के जीवन में अनेक प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों का आगमन होने लगता है उसे विभिन्न प्रकार के रोग दोष घेरने लगते हैं ।

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम 

ऐसा माना जाता है कि मानव के दाएं अंग का भाग सूर्य ग्रह के द्वारा प्रभावित किया जाता है दाया अंग का संचालन सूर्य ग्रह के द्वारा किया जाता है ऐसे में सूर्य ग्रह की कमजोर स्थिति जातक को दाएं नेत्र से संबंधित विकार देती है हृदय संबंधित रोग बहुत अधिक होने लगते हैं मुंह और दांतों में तकलीफ बढ़ती है तथा रक्तचाप जैसी चीजें बहुत सी चीजें जीवन को प्रभावित करने लगती है।

 

उसके धड़कन की गति तेज होने लगती है एवं दातों की तकलीफ बढ़ जाती है सिर दर्द बना रहता है हड्डी से संबंधित विकार होने लगते हैं पाचन तंत्र की समस्या उत्पन्न होती है तथा टीवी जैसे रोग एवं अन्य भयंकर बीमारियों से भी जातक ग्रसित होने लगता है।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

 

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

ऐसे में व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि 12 मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाता है तो उसे अनेक प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होने लगते हैं कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने की क्षमता इस रुद्राक्ष में होती है इसके उपचारात्मक गुण जटिल बीमारियों को भी ठीक करने की क्षमता रखते हैं इसे धारण करने से व्यक्ति को स्वस्थ काया की प्राप्ति होती है उसकी कांति बहुत ही चमकदार एवं आकर्षनपूर्ण बनती है।

 

3. सूर्य ग्रह को सभी नौ ग्रहों का राजा माना जाता है यदि राजा ही कमजोर पड़ जाएंगे तो बाकी जितने भी उनके सेवक है बाकी उनके जितने भी सलाहकार हैं वह सभी भी अपनी शक्तियों को खो देते हैं इसी प्रकार यदि सूर्य ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तो बाकी ग्रह भी अपने प्रभाव को उत्तम रूप से स्पष्ट रूप से नहीं प्रदान कर पाते हैं क्योंकि बाकी ग्रहों को भी शक्तियां सूर्य ग्रह से ही प्राप्त होती है।

इसे भी पढ़ें :- बच्चे को नजर से बचाने के 15 जबरदस्त उपाय ? 

इसे भी पढ़ें :- सांप की केंचुली क्या है, इसके फायदे, लाभकारी टोटके और कहां से खरीदें ?

सूर्य पूरे ब्रह्मांड का ऊर्जा पूंज है अतः 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से सूर्य को बल प्राप्त होता है सूर्य ग्रह बलिष्ठ होता है तथा विभिन्न ग्रहों को भी उत्तम अवस्था प्रदान करता है जिससे व्यक्ति के जीवन में चल रही अनेकों परेशानियां स्वयं ही निर्गमन करने लगती है बहुत ही उत्तम एवं उत्कृष्ट प्रभाव व्यक्ति को प्राप्त होते हैं जिनके द्वारा 12 मुखी रुद्राक्ष धारण किया जाता है।

 

4. 12 मुखी रुद्राक्ष (12 mukhi rudraksha ke fayde) धारण करने से व्यक्ति की आयु लंबी होती है तथा उसे स्वास्थ्य काया की प्राप्ति होती है।

 

5. 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति को जीविका संबंधित चीजों में उत्तम लाभ की प्राप्ति होती है यह जीविका में उत्पन्न होने वाले अनेक प्रकार के व्यवधान को दूर करता है इसके साथ ही प्रशासनिक कार्य क्षेत्र हो या राजनयिक क्षेत्र इन सभी चीजों में उत्कृष्ट एवं उच्च पद प्राप्त करने में भी 12 मुखी रुद्राक्ष का अहम योगदान होता है।

 

सूर्य प्रशासनिक एवं राज्यसी चीजों का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के जीवन में उत्कृष्ट अनुशासन देखने को मिलता है तथा समय के साथ उन्नति प्रगति होती है। व्यक्ति के नेतृत्व क्षमता में चमत्कारिक रूप से परिवर्तन होता है उसे विभिन्न क्षेत्रों से यश- कीर्ति की प्राप्ति होती है व्यक्ति को यह स्वाभिमान प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

व्यक्ति अपने आदर्शों मूल्यों एवं नैतिकता के प्रति बहुत ही सजग एवं अनुशासित रहता है परिस्थितियां कितनी भी विकराल हो विषम हो किंतु व्यक्ति अपने आदर्शों एवं मूल्यों को कभी भी नहीं छोड़ता है जो कि उसके सामाजिक दृष्टिकोण में उत्कृष्टता लाने के लिए सबसे अधिक सहायक होता है ।

 

किसी भी परिस्थिति से जातक जल्दी हार नहीं मानत है भले ही व्यक्ति अपने गरिमा को लेकर अपने व्यक्तित्व को लेकर अनुशासित एवं स्वाभिमानी बनता है किंतु उसका ह्रदय बिल्कुल विशाल होता है।

 

जिससे वह विभिन्न पक्षों के साथ न्याय पूर्ण प्रवृत्ति अपनाता है तथा लोगों के समक्ष उसकी कांति बहुत ही प्रवीण एवं प्रखर रहती है उसे अनेक पक्ष से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है उसकी आत्मिक दृश्यता उत्तम होती है।

इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय ?

इसे भी पड़ें :- सियार सिंगी क्या है इसके चमत्कारी टोटके और कहां मिलता है ?

6. आध्यात्मिक क्षेत्र में अनेक चरणों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए भी 12 मुखी रुद्राक्ष (12 mukhi rudraksha ke fayde) धारण किया जाता है इससे ध्यान संबंधित चीजों में उत्कृष्टता आती है तथा व्यक्ति के धार्मिक प्रवृत्ति में निपुणता आती है।

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न

 

अभिमंत्रित 12 मुखी रुद्राक्ष कहां से प्राप्त करें – 12 mukhi rudraksha ke fayde in hindi

 

मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित 12 मुखी रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र में अभिमंत्रित मात्र – 5500₹ में मिल जाएगा, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “12 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 12 mukhi rudraksha benefits in hindi”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like…