दो मुखी रुद्राक्ष के लाभ – Do Mukhi Rudraksha Ke Labh

दो मुखी रुद्राक्ष के लाभ – Do Mukhi Rudraksha Ke Labh

 

दो मुखी रुद्राक्ष के लाभ – Do Mukhi

 Rudraksha Ke Labh

1. दो मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha dharan karne labh kya hai) धारण करने दांपत्य जीवन खुशियों से परिपूर्ण रहता हैl घर -परिवार के लोगों के साथ अच्छे संबंध बनते हैं।रिश्तो में विश्वास एवं प्रगाढ़ प्रेम की भावना बनी रहती है lआपसी सहयोग एवं सामंजस्य उत्तम होता है, इसके साथ ही जीवन साथी के साथ रिश्ते बहुत ही मधुर होते हैं, किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि धारण किया जाता है, तो उसके व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ पेशेवर जीवन में भी दो मुखी रुद्राक्ष के कारण अद्भुत बदलाव देखने को मिलते हैं।

इसे भी पढ़े:- 11 मुखी रुद्राक्ष के अदभुत फायदे 

पति-पत्नी के संबंधों में उत्तम सुधार देखने को मिलता है lउनके बीच उत्तम सामंजस्य बनता है lदांपत्य जीवन में चल रहे किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने के लिए भी दो मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha Pahanne ke labh) का उपयोग किया जा सकता है, पति-पत्नी के रिश्ते को यह मजबूती प्रदान करता हैl उनके दांपत्य जीवन की नींव बहुत ही मजबूत बनाने में इसका बहुत बड़ा योगदान रहता हैl इससे पारिवारिक सुख में वृद्धि होती हैl इसके साथ- साथ विभिन्न पक्षों पर भी इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैंl

2. दो मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha Pahanne ke fayde) में उत्कृष्ट गुण मौजूद होते हैं, इसलिए जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा इसे धारण किया जाता है lउसे कभी भी भूत प्रेत ,तंत्र बाधा ,नजर दोष संबंधित चीजों से कष्ट व्यवधान आदि देखने को नहीं मिलता हैl यह उस व्यक्ति विशेष को हर प्रकार की नकारात्मक विचारों तथा नकारात्मक लोगों के द्वारा किए जा रहेl विभिन्न प्रकार के कर्मकांड को पूरी तरह से दुष्ट प्रभावित कर देता है lयह उनके द्वारा उत्पन्न किए जा रहे किसी भी प्रकार के नकारात्मक कष्ट को पूरी तरह से निष्फल कर देता है।

कई बार अपनी अतृप्त इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए लोग इस प्रकार के नकारात्मक चीजों का प्रयोग दूसरे के ऊपर करने लगते हैं, जो कि उनके मूर्ख प्रवृत्ति की पहचान होती है, किंतु अपने स्वार्थ के अंतर्गत इतने अंधे हो जाते हैं, कि उन्हें सही -गलत का फर्क बिल्कुल भी पता नहीं चलता है, ऐसे में किसी भी आयु वर्ग के लोगों के ऊपर अपने गलत विद्या का प्रयोग कर उनके जीवन को उनके शरीर, मन, मस्तिष्क एवं हर प्रकार की उक्त व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाओं को नियंत्रण में ले लेते हैं, और चीजों को बद से बदतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, जिसके कारण उक्त व्यक्ति का जीवन किसी जिंदा नर्क से कम नहीं रह जाता है, व्यक्ति चाह कर भी ऐसी परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पाता है।

इसे भी पढ़िए:- 14 मुखी रुद्राक्ष के फायदे 

यदि ऐसी गंदी क्रियाएं किसी छोटे बच्चे पर कर दी जाती है, तो वह तो कुछ भी बताने में भी सक्षम नहीं होता है, इसलिए किसी भी प्रकार की इस तरह की नकारात्मक शक्तियों से बचाव के लिए दो मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha ki jankari) अवश्य धारण करना चाहिए lइसे किसी भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा धारण किया जा सकता है, जिससे उनके ऊपर किसी भी प्रकार की इस तरह की शक्ति अपना प्रभाव दिखाना सके एवं उनके जीवन को निराधार एवं निरर्थक बनाने में असफल हो जाए।

दो मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha ke fayde) एक संरक्षक के रूप में किसी भी जातक की रक्षा करता है, जिससे उसके प्राण ऊर्जा बहुत ही अधिक बलिष्ठ होती है, जिसके कारण कोई भी गंदी सोच रखने वाला कारक तत्व उसके ऊपर पूरी तरह से निष्फल हो जाता है, पूरी तरह से उसके द्वारा किए गए नकारात्मक क्रियाकलाप उक्त व्यक्ति के ऊपर नष्ट हो जाते हैं, तथा भगवान भोलेनाथ एवं माता काली की शक्तियां व्यक्ति विशेष को सदा सुरक्षा प्रदान करती हैं, उसके जीवन में आने वाले अवरोधों को दूर करती हैंl

3. ऐसे लोग जो बिना किसी अकारण वश ही गंभीर चिंताओं से ग्रसित रहते हैं lमन में कई प्रकार के उलझन उत्पन्न रहते हैंl मन भ्रामक चीजों से परिपूर्ण रहता है, तथा आगे क्या करना है? कैसे बढ़ना है, कौन सी युक्ति लगानी है, जीवन का वास्तविक लक्ष्य क्या है ?इन सभी चीजों से वह काफी दूर होता चला जाता है? कई बार तो अपने ही लोगों के लिए वह बहुत बड़ी पहेली बन जाता है lउसके हाव-भाव विचारों को लोग समझ नहीं पाते हैं।धीरे-धीरे वह बहिष्कृत के समान खुद को समझने लगता है, जिसके कारण उसका मन और अधिक दयनीय पीड़ा से भर जाता है, भावनात्मक रूप से वह बहुत कमजोर पड़ने लगता है।

इसे भी पढ़िए:- 15 मुखी रुद्राक्ष के फायदे 

अत्यधिक संवेदनशीलता उसके विचलित मन का बहुत बड़ा कारक बन जाता है, ऐसा केवल नौजवानों में ही नहीं बल्कि बच्चे एवं बूढ़े या किसी भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा ऐसी स्थिति भयावह स्थिति हो सकती हैl कई बार तो परिस्थितियां बिल्कुल विध्वंसक रूप ले लेती है, एवं अल्पायु जैसी स्थिति भी उत्पन्न होने लगती है, ऐसी स्थिति से किसी भी जातक को बचाने के लिए दो मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिएl इससे हमारे मन, मस्तिष्क को मजबूती प्राप्त होती है, तथा अत्यधिक संवेदनशीलता जैसी स्थिति पर रुद्राक्ष नियंत्रण रखने में सक्षम होता है lमानसिक शांति की प्राप्ति होती है, तथा विचलन जैसी समस्याओं से निराकरण होता है, दो मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha kaise dharan kare) आत्मबोध में भी सहायक होता है, तथा जीवन के सही अर्थ को समझने में बहुत मदद करता हैl

4. दो मुखी रुद्राक्ष स्वयं माता लक्ष्मी एवं भगवान नारायण का स्वरूप माना जाता है, इसलिए जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा इसे धारण किया जाता है lउसके जीवन में वित्त विषयक संबंधित चीजों की परेशानी पूरी तरह से समाप्त होने लगती है, उनकी आर्थिक संरचना धीरे-धीरे बहुत ही कटिबद्ध तरीके से मजबूत होती हैl

5. दो मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha dharan karne se kya hota hai) धारण करने से सांसारिक एवं भौतिक सुखों की कमी नहीं रहती है, यह मान सम्मान को प्राप्त करने में बहुत मदद करता हैl इसे धारण करने से ख्याति बढ़ती हैl जीवन सुख- सुविधाओं से परिपूर्ण होता है, वैभव ,ऐश्वर्य की कमी नहीं रहती है।

इसे भी पढ़े:- पांच मुखी रुद्राक्ष के अदभुत लाभ 

 

 

do mukhi rudraksha ke labh, do mukhi rudraksha Pahanne ke labh, do mukhi rudraksha ke labh aur hani, do mukhi rudraksha ke labh in hindi, do mukhi rudraksha ke fayde, do mukhi rudraksha Pahanne ke fayde, दो मुखी रुद्राक्ष की पहचान, दो मुखी रुद्राक्ष के लाभ, दो मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, दो मुखी रुद्राक्ष का महत्व, दो मुखी रुद्राक्ष कैसे पहने
do mukhi rudraksha ke labh

 

 

 

6. दो मुखी रुद्राक्ष (do mukhi rudraksha kaisa hota hai) में मौजूद औषधीय गुण कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने की क्षमता रखते हैंl हृदय से संबंधित रोग हो या रक्तचाप से संबंधित कोई बीमारी नेत्र से संबंधित विकार प्रजनन क्षमता से संबंधित विकार या गुर्दे से संबंधित कोई बीमारी आदि इन सभी बीमारियों में यह उत्तम रूप से प्रभावी होता हैl

 7.दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से कल्पना शक्ति मजबूत होती हैl संरचनात्मक शक्ति हो या रचनात्मक शक्ति इन सभी में यह वृद्धि करता है, बच्चों के सर्वांगीण विकास की वृद्धि में यह बहुत ही उत्तम रूप से सहायक होता हैl

अभिमंत्रित दो मुखी रूद्राक्ष कहां से प्राप्त करें –

मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ दो मुखी रुद्राक्ष प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ दो मुखी रुद्राक्ष मात्र – 350₹ में मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply