Sale!

11 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 11 mukhi rudraksha ke fayde

5,000.00

11 मुखी रुद्राक्ष (11 mukhi rudraksha ke fayde) महाशक्तिशाली रुद्राक्ष है, इसे धारण करने वाले जातक पर साक्षात भगवान हनुमान की कृपा रहती है और सभी संकटों में भगवान हनुमान जातक की रक्षा करते हैं।
इसे धारण करने वाले जातक को अच्छा सौभाग्य, सभी प्रकार के सुख सुविधा, धारण कर्ता शनि की साढ़े साती, ढैया , महादशा से कभी प्रभावित नहीं होगा, बुरी शक्तियों से छुटकारा, आत्मविश्वास एवं याददाश्त में वृध्दि, जीवन में सफलता आदि,
मित्रों 11 मुखी रूद्राक्ष (11 mukhi rudraksha ke fayde) के ऐसे ही अनेकों चमत्कारी लाभ है बस मनुष्य को इसकी जानकारी न होने के कारण वह भगवान शिव के अनमोल आशीर्वाद से वंचित रह जाता है।

Description

 

11 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 11 mukhi rudraksha ke fayde

 

11 मुखी रुद्राक्ष (11 mukhi rudraksha ke fayde) माता लक्ष्मी तथा भगवान गणेश का एकांकी स्वरूप माना जाता है यदि 11 मुखी रुद्राक्ष को विशिष्ट मंत्रों से अभिमंत्रित करके पूजा स्थल या तिजोरी में रखा जाता है तो इसके बहुत ही उत्कृष्ट प्रभाव देखने को मिलते हैं इससे जातक के जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता है धन आगमन के कई नवीनतम स्रोत बनते हैं।

 

जिससे जातक की स्थिति दिनोंदिन मजबूत होती चली जाती है ऐसे लोग जिनके जीवन में दुख दरिद्रता का प्रभाव बहुत अधिक है तथा किसी भी कार्य क्षेत्र में उन्हें सफलता नहीं प्राप्त हो रहा है और इन जैसे ऋण कष्टप्रद स्थिति से गुजर रहे हैं तो ऐसे लोगों को 11 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- शनि ग्रह क्या है और शनि की महादशा, ढैया और साढ़ेसाती से कैसे बचें ?

इसे भी पढ़ें :- शाही का कांटा क्या है ? इसका प्रयोग और कहां से खरीदें ?

11 मुखी रुद्राक्ष के फायदे, 11 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, 11 मुखी रुद्राक्ष का महत्व, 11 मुखी रुद्राक्ष बेनिफिट्स, 11 mukhi rudraksha ke fayde, 11 mukhi rudraksha ki shakti, 11 mukhi rudraksha benefits in hindi

11 मुखी रुद्राक्ष के फायदे, 11 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, 11 मुखी रुद्राक्ष का महत्व, 11 मुखी रुद्राक्ष बेनिफिट्स, 11 mukhi rudraksha ke fayde, 11 mukhi rudraksha ki shakti, 11 mukhi rudraksha benefits in hindi
11 मुखी रुद्राक्ष के फायदे

 

11 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 11 mukhi rudraksha ke fayde

 

1. ऐसे लोग जो कार्यक्षेत्र में उत्तम परिस्थितियों का सृजन नहीं कर पा रहे हैं या उनके द्वारा पुरुषार्थ तो किया जा रहा है किंतु उन्हें उत्तम फल प्राप्त नहीं हो रहा है तो ऐसे लोगों को 11 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए।

 

इससे ना केवल उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता की प्राप्ति होगी बल्कि उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी कौशल क्षमता का प्रदर्शन कर कीर्ति प्रसिद्धि को प्राप्त करेगाl पेशेवर जीवन के साथ-साथ उक्त व्यक्ति को व्यक्तिगत जीवन में भी मनके का अद्वितीय प्रभाव देखने को मिलेगा।

 

इसे धारण करने से व्यापार वृद्धि होती है तथा यदि किसी व्यक्ति के द्वारा व्यापार बंधन कर दिया गया है तो उन सभी चीजों से भी निदान प्राप्त होता है।

 

2. 11 मुखी रुद्राक्ष (11 mukhi rudraksha ki shakti) स्त्रियों के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है इससे उनके भाग्य में वृद्धि होती है तथा उनके पति की आयु लंबी होती है, दीर्घायु होती है उनके जीवन में एक सुरक्षा का भाव देखने को मिलता है उनके घर परिवार की प्रगति होती है तथा समाज में उन्हें तथा उनके परिवार वालों को एक उत्तम पद प्रतिष्ठा भी प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम 

सामाजिक दृष्टिकोण में यह लोग काफी ख्याति प्राप्त करने वाले होते हैं तथा अपने गुणों के कारण अपने व्यवहारों के कारण अपने विचारों के कारण उनके मधुर संबंध ना केवल घर परिवार के लोगों एवं कुटुंब तक सीमित रहता है बल्कि सभी के साथ उनके संबंध बहुत ही अच्छे होते हैं।

 

3. एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने से वीर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है तथा जातक के ऊपर खराब प्रवृत्ति वाले विकृत मानसिकता वाले लोगों का प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ता हैl उनके द्वारा उत्पन्न किए जा रहे हैंl किसी भी तरह के विपरीत प्रभाव को 11 मुखी रुद्राक्ष (11 mukhi rudraksha benefits in hindi) पूरी तरह से नष्ट कर देता है तथा जातक का सुरक्षा चक्र पूरी तरह से शुद्ध रहता है।

 

जिसके कारण किसी तरह की ऊपरी बाधाएं ऊपरी हवाएं भूत प्रेत नजर दोस जैसी चीजें उसके ऊपर अपना प्रभाव नहीं दिखा पाती है ऐसे लोग जिन पर तंत्र मंत्र जैसी चीजों का प्रयोग किया गया है उन्हें अभिमंत्रित किया हुआ 11 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए।

 

इससे तंत्र मंत्र के द्वारा या किसी भी नकारात्मक शक्ति के द्वारा उनका बाल भी बांका नहीं किया जा सकता है क्योंकि जातक स्वयं हनुमान जी के संरक्षण में रहता है जिसके कारण बुरी शक्तियां अपना बुरा प्रभाव नहीं दिखा पाती है।

 

4. 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से न केवल शारीरिक कष्टों से निराकरण प्राप्त होता है बल्कि यह मस्तिष्क संबंधित विकारों को भी दूर करने की क्षमता रखता है ऐसे जातक जो अवसाद में रहते हैं या उनकी मानसिक प्रवृत्ति अच्छी नहीं रहती है या ऐसे लोग जिन्हें मानसिक चिंताएं बहुत अधिक रहती है या जिन्हें निद्रा से संबंधित रोग है या भयावह सपने के कारण अच्छी नींद को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे लोगों को 11 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

ऐसे लोग जिन्हें शिकारी को संपन्न करने की इच्छा तो है किंतु आलस्य प्रवृत्ति तथा सुस्ती के कारण चीज़े कभी धरातल पर नहीं उतर पाती है। जिसके कारण जातक सपने तो देखता है किंतु उन्हें हकीकत में पूर्ण करने की क्षमता उसमें नहीं रहती है। ऐसे लोगों को 11 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धाम करना चाहिए इससे उन की दृढ ईक्षा शक्ति मजबूत होती है उनमें कई रचनात्मक गुन अद्वितीय संरचना का निर्माण करते हैं ।

 

5. 11 मुखी रुद्राक्ष (11 mukhi rudraksha ki shakti) आंतरिक संरचना को जागृत करने में मदद करता है जिससे योग एवं ध्यान जैसे कठिन प्रक्रियाओ में भी जातक को सफलता दिलाने में कारगर होता है ऐसे लोग जो अध्यात्म के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें 11 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए ।

 

इससे उनके विभिन्न चक्रों में व्याप्त इसी तरह की नकारात्मकता को यह पूरी तरह से नष्ट करता है तथा उन्हें पूरी तरह से शुद्ध एवं सात्विक बनाता है जिसके प्रभाव से जातक के मन मस्तिष्क एवं हृदय पर पूरी तरह से सकारात्मक एवं अनुकूल प्रभाव का अधिपत्य रहता है।

 

जातक अध्यात्म के विभिन्न आयामों में भी सफलता प्राप्त करता है अनेक प्रकार की गूढ़ ज्ञान को प्राप्त करने में भी यह रत्न बहुत ही सहायक माना जाता है साक्षात हनुमान जी का स्वरूप माना जाता है अतः इसे धारण करने से ज्ञान में वृद्धि होती है सही बुद्धि ,विवेक, गुण आदि की प्राप्ति होती है।

इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय ?

इसे भी पड़ें :- सियार सिंगी क्या है इसके चमत्कारी टोटके और कहां मिलता है ?

6. 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से विशुद्ध चक्र की शुद्धि होती है जिससे शारीरिक एवं मानसिक चेतना की प्राप्ति होती है यह व्यक्ति के जीवन में अनुशासन जैसे उत्तम गुण को प्राप्त करने में मदद करता है।

 

7. 11 मुखी रुद्राक्ष (11 mukhi rudraksha ke fayde) धारण करने से व्यक्ति विशेष की तार्किक शक्ति मजबूत होती है हर तरह के नकारात्मक शक्तियों से उक्त व्यक्ति की रक्षा करता है जिसके द्वारा इसे धारण किया जाता है स्वयं बजरंगबली की कृपा उस व्यक्ति के ऊपर बनी रहती है तथा उसके सारे कार्य बिना किसी अवरोध के बिना किसी व्यवधान के संपन्न होते हैं।

 

8. 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के विवाहित जीवन में परिपूर्णता आती है ऐसे लोग जो मांगलिक दोष से संपन्न होते हैं या मंगल से संबंधित उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के नकारात्मक दोष जो व्यक्ति विशेष के अवगुणों में वृद्धि करते हैंl उसकी जीवन चक्र को पूरी तरह से दूषित करते हैं ऐसे में 11 मुखी रुद्राक्ष मंगल ग्रह के द्वारा उत्पन्न किए जा रहे हैं।

 

किसी भी तरह के नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है तथा व्यक्ति विशेष को वैवाहिक जीवन में उत्तम सामंजस्य एवं अनुकूल दृष्टिकोण प्रदान करते हैं इसके साथ ही जातक के जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

 

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

अभिमंत्रित 11 मुखी रुद्राक्ष कहां से प्राप्त करें – 

 

मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित 11 मुखी रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहां लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड के साथ मात्र – 5000₹ में मिल जायेगा, साथ ही साथ मुफ्त में हमारेे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

इसे भी पढ़ें :- काला जादू क्या है और काला जादू कैसे सीखें ?

इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय ? 

 

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “11 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 11 mukhi rudraksha ke fayde”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like…