सुलेमानी हकीक पत्थर के फायदे – sulemani
hakik ke fayde
सुलेमानी हकीक के फायदे (sulemani hakik ke fayde) जानने के पश्चात लोगों के मन में यह भावना उठती है कि हम इसके बारे में और अधिक जानकारी कैसे प्राप्त करें तथा इसके और विभिन्न पहलुओं को भी कैसे जाने एवं समझे जिससे इसका उपयोग कर हम अपने जीवन पर व्यापक प्रभाव देख सकते हैं।
हमारे पूर्वजों के द्वारा अनंत काल से ही विभिन्न प्रकार के पत्थरों का उपयोग किया जाता रहा है, जिन्हें हम रत्न उपरत्न से संबोधित करते हैं । रत्न देखने में बहुत ही आकर्षक होते हैं, तथा विभिन्न रंगों में उपलब्ध होते हैं। रत्नों का प्रयोग लोगों के द्वारा उनकी कुंडली ग्रह, दशाओ, नक्षत्रों, का विश्लेषण करने के पश्चात धारण किया जाता है।
इन रत्नों में हमारे काया को रूपांतरित एवं प्रभावशाली बनाने के साथ-साथ बनाने की क्षमता तो होती ही है। साथ में हमारी शरीर की शोभा भी बढ़ाते हैं, तथा विभिन्न प्रकार के रत्नों को निरूपित करने वाले ग्रहों का आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करते हैं, तथा ईश्वरीय कृपा प्राप्त करने में भी उनका योगदान कुछ कम नहीं होता है । रत्न दीर्घायु होते हैं तथा इनमें भौतिक गुणों का समावेशन प्रचुर मात्रा में होता है। पत्थरों में से एक अनमोल पत्थर सुलेमानी हकीक (sulemani hakik stone benefits in hindi) को माना जाता है।
जिसकी खूबियां गिनते गिनते आप थक जाएंगे किंतु इसकी खूबियां खत्म नहीं होंगी। वर्तमान के समय में वर्चुअल वर्ल्ड में लोग जी तो रहे हैं, किंतु उनमें जीवंत की भावना पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है, केवल वे लोग खुद के शरीर को ढो रहे हैं।
आज का मानव कहने को तो बहुत ही अधिक प्रगतिशील हो चुका है, ना जाने कौन-कौन से आकाशीय पिंडो पर अपना राज्य स्थापित कर चुका है, किंतु फिर भी लोगों के मन की उदासी नहीं जाती है। लोगों के मन के अंदर की नीरसता नहीं जाती हैl कहीं न कहीं उनके मन में डर चिंता घबराहट जैसी चीजें व्याप्त रहती है । किसी काम में उनका मन नहीं लगता है, अक्सर किसी अनहोनी के होने का भाव रहता है, तथा अक्सर बिना कोई वजह है। वह बीमार रहने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें :- ओपल रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
मानसिक तनाव में गिरने लगते हैं । उनका कोई कार्य भी नहीं बनता है । उनमें लाख गुणों की भरमार क्यों ना हो फिर भी उन्हें जीवन में केवल अस्थिरता का भाव ही प्राप्त होता है। उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई होती है, ना कोई रिश्ता ढंग से निभा पाते हैं ना कोई कार्य अच्छे से कर पाते हैं। नवीनतम कार्य कि यदि शुरुआत करते भी हैं, तो वह कार्य बीच में ही किसी न किसी वजह से रुक जाता है, या फिर सोचा हुआ कार्य कभी पूर्ण ही नहीं होता है।
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कुछ ऐसे तत्व कुछ जगहों पर पाए जाते हैं, जो हमारे मन को निराशा से भर देते हैं, जैसे- नकारात्मक ऊर्जा, यह नकारात्मक ऊर्जा ही है, जो हमारे मन मस्तिष्क पर इस तरह हावी होता है, कि हम वास्तविक दुनिया से खुद को कटे-फटे आने लगते हैं, हमारा कोई भी कार्य में मन नहीं लगता है, हर किसी का एक आभामंडल होता है, जो मजबूत आभामंडल वाले लोग होते हैं ।
वह इन सब चीजों से बच निकलते हैं, किंतु जिन लोगों का आभामंडल कमजोर होता है, या मणिपुरम चक्र कमजोर होता हैl उन लोगों पर यह नकारात्मक ऊर्जाए बहुत अधिक कार्य करती है, तथा तंत्र, मंत्र ,टोना ,टोटका , नजर दोष आदि भी उन लोगों को बहुत जल्दी लगता है, और उनका आभामंडल धीरे-धीरे दूषित होने लगता है, जिससे वह पूरी तरह से चिड़चिड़ा होने लगते हैं। अनिद्रा के शिकार होने लगते हैं, गहरे अवसाद में जाने लगते हैं, तथा किसी काम में भी उनका मन नहीं लगता है।
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि ?
लोग तो इसी ताक में रहते हैं, कि कब उन्हें सुनहरा अवसर प्राप्त हो जिससे लोगों की खुशियों में खलल डाल सके तथा उनसे उनकी सबसे कीमती चीज चुरा सके जैसे -हमारे घर के छोटे बच्चे हमारे लिए सबसे प्रिय होते हैं। हमारा उम्र में जान बसता है। इन लोगों का सबसे सुलभ टारगेट छोटे बच्चे ही होते हैं, तभी आपने देखा होगा, कि बच्चे कभी कभी भी ना ही किसी वजह बहुत जोर जोर से रोने लगते हैं। चुप ही नहीं होते हैं, कई बार तो उन्हें ऐसी ऐसी चीजें दिखाई पड़ती है, जिन चीजों को हमारी नजरें नहीं देख पाती है, तथा उसका विवरण सुन हमारा कलेजा मुंह को आ जाता है।
यह सब कर्मकांड नकारात्मक ऊर्जा के द्वारा ही किया जाता है, या बहुत ऐसे लोग भी होते हैं, जो तंत्र-मंत्र में दीक्षित होते हैं, तथा उनके पास विभिन्न प्रकार की शक्तियां होती है, जिसकी वजह से वह किसी की भी मुस्कान को चुरा लेते हैं। किसी के प्रसिद्ध ही चुरा लेते हैं, किसी का कोई कीमती इंसान चुरा लेते हैंl हम चाह कर भी ऐसे में कुछ नहीं कर पाते हैं, केवल परिस्थितियों को और अधिक विकट होते हुए देखते हैं, और समाधान ढूंढते ढूंढते थक जाते हैं।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
आइए जानते हैं सुलेमानी हकीक के फायदे इन हिंदी – sulemani aqeeq ke fayde
sulemani hakik benefits in hindi (1) – हकीक रत्न को धारण करने से आपका आभार मंडल मजबूत होता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा आपके आसपास भी नहीं भटकती हैl वह आपसे कोसों दूर रहती हैैैै। हकीक रत्न में विद्यमान शक्तियां आपका हर तरफ से रक्षा करती हैैैै।
sulemani aqeeq stone benefits in hindi (2) – बहुत से लोगों की जिंदगी में त्रासदी मची हुई होती है। राहु, केतु तथा शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से ऐसे में हकीक रत्न यदि उनके द्वारा धारण किया जाए तो इन तीनों पापी ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है।
sulemani hakik stone benefits (3) – हकीक रत्न आपको किसी की बुरी नजर से बचाती है तथा यदि कोई आपके ऊपर टोना टोटका या भूत प्रेत आदि का साया भेजता भी है, तो हकीक रत्न आपको पूरी तरह से सुरक्षित कर आपके ऊपर किसी भी चीज को हावी होने नहीं देता है।
sulemani stone benefits in hindi (4) – बहुत से लोग नींद में चमक जाते हैं, या उन्हें बहुत डरावने सपने आते हैं, जिसकी वजह से उनका नींद कभी पूरा नहीं हो पाता है, ऐसे में हकीक रत्न उन्हें सुकून का नींद प्रदान करता है, तथा एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार उनके पूरे शरीर में होता है, जिससे इन सभी परेशानियों से उसे मुक्ति मिलती है।
sulemani pathar ke fayde (5) – विभिन्न प्रकार के मानसिक विकारों में भी हकीक रत्न किसी रामबाग से कम काम नहीं करता है, बहुत से लोग जो मानसिक अवसाद के शिकार होते हैं, या मानसिक तनाव से ग्रसित होते हैं। उन लोगों के लिए हकीक रत्न बहुत प्रभावी होता है, तथा उनकी परेशानियों को यह दूर करने में सक्षम होता है।
sulemani hakik stone ke fayde in hindi (6) – हकीक रत्न को धारण करने से आपके अंदर गजब की आकर्षण क्षमता उत्पन्न होती है, तथा यह आपकी ऊर्जा को संचालित करता है, जिसकी वजह से आप हर वक्त सकारात्मक एवं ऊर्जावान बने रहते हैं।
sulemani hakik stone benefits in hindi (7) – हकीक रत्न को धारण करने से विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं का समाधान भी होता है, तथा आर्थिक स्थिति सुधरती है।
अभिमंत्रित सुलेमानी हकीक कहां से खरीदें – sulemani hakik ki kimat
नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र ऐसी संस्था है जहां पर सभी रत्न कम कीमत में ओरिजनल और मुफ्त में अभिमंत्रित करके दिए जाते हैं, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाता है, यदि आप चाहें तो नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से मात्र – 50₹ एक रत्ती में प्राप्त कर सकते हैं, मंगवाने हेतु संपर्क सूत्र – 7567233021, 9313241098
Pingback: हकीक माला के फायदे – hakik mala ke fayde - Navdurga Jyotish Kendra
Pingback: मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे – moonga ratna ke fayde - Navdurga Jyotish Kendra
Pingback: सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे – safed pukhraj pahanne ke fayde - Navdurga Jyotish Kendra
Pingback: माणिक्य रत्न पहनने के फायदे – manik stone benefits in hindi - Navdurga Jyotish Kendra
Pingback: मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – Moti ki Mala ke Fayde - Navdurga Jyotish Kendra
Pingback: मोती की माला पहनने के फायदे – moti ki mala ke labh - Navdurga Jyotish Kendra
Pingback: सपने में बारिश होते देखना, sapne me baris hote dekhna – Amar Jyotis
Pingback: सपने में पुराने प्रेमी को देखना, sapne me purane premi ko dekhna – Amar Jyotis