4 मुखी रुद्राक्ष क्या है – 4 Mukhi
Rudraksha Kya Hai
4 मुखी रुद्राक्ष क्या है – 4 मुखी रुद्राक्ष भगवान ब्रह्मा का स्वरूप माना जाता है, जिसमें प्राकृतिक तौर पर चार धारिया बनी होती है, जो चारों वेदों के स्वरूप के समान होती है, तथा चारों दिशाओं से खुशियां ,सम्मान, ख्याति प्रदान करने में सक्षम होती है।
4 मुखी रुद्राक्ष (4 Mukhi Rudraksha Kya Hota Hai) धारण करने से व्यक्ति के अंदर कई गुणों का उद्गम होता हैl उसमें नैतिकता, आत्म संयम, व्यावहारिकता का ज्ञान, बुद्धिमता, प्रेम ,करुणा, अनुशासन जैसी चीजें अप्रतिम रूप से उसके व्यक्तित्व का हिस्सा बनती है।
इसे भी पढ़े:- रुद्राक्ष क्या है, रुद्राक्ष के प्रकार उनके शक्तिशाली फायदे और धारण करने की विधि
4 मुखी रुद्राक्ष (4 mukhi rudraksha kaisa hota hai) आध्यात्मिक गुणों से परिपूर्ण होता हैl यही कारण है, कि साधु संतों सन्यासी तपस्वी के लिए यह काफी अधिक महत्व रखता हैl इस में व्याप्त देवीय गुण तथा उच्च स्पंदन उनके शरीर की सभी अंगों पर काफी विस्तृत रूप से अपना प्रभाव दिखाती है, तथा सूक्ष्म से सूक्ष्म नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देती है lउनके अध्यात्म के क्षेत्र में आने वाले भटकाव को यह पूरी तरह से समाप्त कर देती है lयह सकारात्मक शक्तियों का संचार या प्रवाह इतना अधिक बढ़ा देती है, कि उस व्यक्ति विशेष के आभामंडल के आसपास के क्षेत्र में नकारात्मकता का प्रभाव देखने को नहीं मिलता है।
उस व्यक्ति विशेष का तेज इतना अधिक प्रभावशाली होता है, कि उसके मुख मंडल को देखकर एक सकारात्मक ऊर्जा का पुण्य के समान लगता हैl ऐसा लगता है, जैसे स्वयं दैवीय शक्तियों का पुंज उस व्यक्ति विशेष के शरीर के अभिन्न अंग बन चुके हैंl यह उनके व्यक्तित्व में प्रभावशाली रूप से परिवर्तन लाने में सक्षम होता हैl इसके साथ ही 4 मुखी रुद्राक्ष (4 mukhi rudraksha Pahanne se kya hota hai) भगवान शिव शंभू का स्वरूप होता है, जो जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा धारण किया जाता है lउसे भगवान भोलेनाथ शिव शंभू के साथ सदैव जुड़ाव महसूस होता हैl सदा उसके ऊपर भगवान भोलेनाथ भोले भंडारी की कृपा बरसती रहती है lसदैव त्रिकालदर्शी का हाथ उसके सर पर बना रहता है lभगवान की भक्ति का सौभाग्य उसे प्राप्त होता है।
इसे भी पढ़े :- फिरोजा रत्न के अदभुत फायदे
इसमें व्याप्त शक्तियां काफी जागृत अवस्था में रहती है, यही कारण है, कि यह हमारे विभिन्न चक्रों को शुद्ध करने में भी सक्षम होता हैl यह हमारे शरीर के एक एक हिस्से पर काफी व्यापक रूप से अपना प्रभाव डालता है, जिससे हमारे सारे चक्र स्वयं ही शुद्ध होने लगते हैं, तथा हमारा शरीर एक वरिष्ठ एवं सुरक्षात्मक घेरे में बंधने लगता है, जिसको कई प्रकार की नकारात्मक शक्तियां भी भेजने में सक्षम होती है, ऐसा माना जाता है, कि रुद्राक्ष जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा धारण किया जाता है lउसके आभामंडल को किसी भी तरह की बाहरी नकारात्मक एवं विध्वंसक शक्तियां अपने प्रभाव में नहीं ला सकती है।
वह किसी भी प्रकार का नकारात्मकता उस व्यक्ति के ऊपर नहीं डाल पाती है, किसी भी प्रकार का कर्मकांड जैसे तंत्र मंत्र ,जादू टोना ,नजर दोष संबंधित चीजें कभी भी उस व्यक्ति विशेष के ऊपर कार्य नहीं करती है lयह सभी प्रकार की नकारात्मकता को अवशोषित करने की क्षमता रखता है, तथा हमारे शरीर में यदि किसी भी प्रकार की ऊर्जा का अवरोध उत्पन्न होता है, तो वह उसे पूरी तरह से ठीक करने में सक्षम होता हैl यह हमारे सुरक्षा तंत्र को इतना अधिक मजबूत बना देता है, जिससे बाहरी किसी भी प्रकार की नकारात्मक लोगों के विचार हो या नकारात्मक पी लोगों के द्वारा किए गए कुकृत्य हो, किसी प्रकार की भी खराब एवं निम्न स्तर की ऊर्जाए हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाती है।
इसे भी पढ़े:- 14 मुखी रुद्राक्ष के फायदे
ऋषि-मुनियों के द्वारा इनका उपयोग पानी की शुद्धि को जांचने के लिए भी किया जाता था क्योंकि इन में व्याप्त कन काफी संवेदनशील होते हैं यही कारण है, कि किसी भी प्रकार की नकारात्मकता को या बुरी चीजों को यह बहुत जल्दी भाप लेते हैं, जिससे कई प्रकार के विकृतियों से हमें पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करते हैंl तपस्वी हो या साधु संत उन सभी का प्रथम कर्तव्य जनमानस का कल्याण होता है, जिनके लिए वे अपने विभिन्न प्रकार के भौतिक सुख संसाधनों का परित्याग कर देते हैंl वह जनकल्याण के लिए कठिन संघर्ष पूर्ण जीवन व्यतीत करते हैंl इसी सिलसिले में उन्हें कई बार एक स्थान से दूसरे स्थान गमन करना पड़ता है, जिसके कारण कई बार ऐसी जगहों से गुजरने लगते हैं, जहां का ऊर्जा का स्तर बहुत ही निम्न होता है, ऐसी जगहों पर किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से भी बचाने में रुद्राक्ष सक्षम होता हैl इसके साथ ही स्थान बदलने के कारण होने वाले अनेक परेशानियों को भी यह दूर करने में सक्षम होते हैं।
गृहस्थ जीवन में भी अनेक प्रकार की अवधारणाओं को परिपूर्ण करने में भी रुद्राक्ष सफल होते हैंl यह हमारे कर्तव्यों के प्रति हमें निष्ठावान बनाते हैंl हमें अपने दायित्व के प्रति सजग बनाते हैंl ताकि रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाले हर प्रकार की दायित्व का निर्वहन हम पूरे तन मन धन एवं कर्म से कर सके, हम अपने जीवन में किसी भी प्रकार की गलत संगति या गलत पद का चयन ना करें, ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए लोगों के द्वारा 4 मुखी रुद्राक्ष (4 mukhi rudraksha dharan karne ke labh) धारण किया जाता है।
इसे भी पढ़िए:- 2 मुखी रुद्राक्ष के फायदे
4 मुखी रुद्राक्ष (4 mukhi rudraksha ka mahatva का संबंध ऐसा माना जाता है, कि बुध ग्रह से होता है, बुध जिन्हें नवग्रहों में राजकुमार की उपाधि से अलंकृत किया जाता है, जिनके ऊपर सूर्य कितने भी क्रोधित हो किंतु सदैव अपनी दृष्टि उत्तम ही बुध ग्रह के ऊपर बनाए रखते हैंl एक बच्चे के समान सूर्य ग्रह भी बुध ग्रह का ख्याल रखते हैं, किंतु कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है, कि लोगों की जन्मपत्रिका में बुध ग्रह की स्थिति अच्छी नहीं होती है, जिसकी वजह से अनेक प्रकार की विडंबनाऔर अनेक प्रकार की परेशानियों से उनकी जिंदगी चलने लगती हैl कई ऐसे व्यवधान उत्पन्न होने लगते हैं, जिसकी वजह से अनेकों समस्याएं पैर पसारने लगती हैंl बुध ग्रह जो हमारी वाणी का कारक होते हैं।
हमारे संचार तंत्र का कारक होते हैं lहमारे मन, मस्तिष्क एवं हृदय रेखा के स्पष्टता के भाव का कारक भी बुध ग्रह को माना जाता हैl बुध ग्रह की स्थिति को और अधिक बल प्रदान करने के लिए भी 4 मुखी रुद्राक्ष (4 mukhi rudraksha ke fayde) धारण किया जा सकता है, जिससे हमारी एकाग्रता शक्ति में वृद्धि होती है lहमारा संचार तंत्र मजबूत होता है lहमारी स्मृति प्रबल होती है, तथा हमारे विचारों में हमारी वाणी में स्पष्टता के भाव नजर आते हैं, 4 मुखी रुद्राक्ष के लाभ के बारे में वर्णन करते करते शब्द कम पड़ जाएंगे, किंतु इसकी महत्ता की गाथा कम नहीं पड़ने वाली है lयह एक दिव्य संसाधन है, जो हमें भोलेनाथ से जोड़ने का पवित्र माध्यम है।
अभिमंत्रित 4 मुखी रुद्राक्ष कहां से प्राप्त करें –
यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ 4 मुखी रुद्राक्ष प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ 4 मुखी रुद्राक्ष मात्र – 350₹ में मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098