एक मुखी रुद्राक्ष के लाभ – 1 mukhi rudraksha ke labh
Original price was: ₹1,500.00.₹1,000.00Current price is: ₹1,000.00.
भगवान शिव के पहले आंसू से 1 मुखी रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई है इसीलिए यह सभी रुद्राक्षों में से सबसे महत्वपूर्ण रुद्राक्ष है, यह एक परमात्मा को दर्शाता है, अर्थात वो सच्चिदानंद जो सर्वशक्तिमान है, जिसने अपनी शक्तियों से समस्त ब्रह्माण्ड का निर्माण किया है जो हमेशा से रहने वाला है, जो प्रकाश के रूप में इस समस्त ब्रह्माण्ड को ढके हुए है।
इस 1 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने के अनेकों चमत्कारी लाभ है जिसे हमने इस लेख में बताया हैं।
Description
एक मुखी रुद्राक्ष के लाभ – 1 mukhi rudraksha ke labh
एक मुखी रुद्राक्ष (ek mukhi rudraksha ke labh) के निम्नलिखित लाभ किसी भी व्यक्ति विशेष को प्राप्त हो सकते हैं जिसके द्वारा यह दिव्य रुद्राक्ष धारण किया जा रहा हो –
1. त्वचा से संबंधित रोगों में – ऐसे लोग जिन्हें किसी भी प्रकार के त्वचा से संबंधित रोग होते हैं वह लोग यदि इस से बने हुए लेप का प्रयोग करते हैं तो उन्हें बहुत अधिक आराम मिलता है इसमें मौजूद उपचारात्मक गुण त्वचा से संबंधित रोगों को दूर करने की क्षमता रखते हैं।
2. रक्त से संबंधित विकार – रुद्राक्ष की प्रवृत्ति काफी गर्म होती है तथा इसमें कई ऐसे और अधिक गुणों की प्रधानता होती हैl जो हमारे रक्त में व्याप्त किसी भी प्रकार की अशुद्धियों को शुद्ध करने में सक्षम होते हैं इसके साथ ही गर्म प्रवृत्ति होने के कारण ठंड से होने वाले किसी भी प्रकार की बीमारी को भी यह नियंत्रण में रखते हैं।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
3. रक्तचाप – आधुनिक युग में खान – पान की वजह तथा अनियमितताओं से परिपूर्ण जीवन शैली से पूरी मानव श्रृंखलाओं की स्वास्थ्य पद्धति में भी कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं छोटे बच्चे से लेकर के नवयुवक नवयुवती में भी यह समस्या आम हो गई है आवश्यकता से अधिक लोग खुद को व्यस्त रखने लगे हैं तथा अपनी जीवनशैली में कई ऐसी आदतों को शामिल किया है।
जो उनके सेहत के दृष्टिकोण से बिल्कुल भी अच्छा नहीं है ऐसे में यह माला यदि धारण किया जाए तो उनके रक्तचाप को यह नियंत्रण में रखती है तथा हमारे अंदर की ऊर्जा के स्तर को संतुलन में रखने में काफी व्यापक रूप से कारगर सिद्ध होती है तथा मन मस्तिष्क को असीम शांति की भी प्राप्ति होती है।
4. सद्गुरु के द्वारा ऐसा भी बताया गया है कि यदि रुद्राक्ष को किसी तांबे की जल पात्र में डालकर छोड़ दिया जाए तथा सुबह उसे निकालने के पश्चात बचे हुए जल को यदि ग्रहण किया जाएl तो उसे हृदय रोग तथा कब्ज से संबंधित समस्या का निराकरण होता है जो कि आजकल के लोगों के लिए एक आम समस्या बन गई है सारी समस्याओं का जड़ कब्ज ही होता है क्योंकि यदि पेट साफ नहीं रहता है तभी हमारे रक्त के कचरे का संचरण करने लगता है कई बार तो इस समस्या के कारण लोगों में किडनी के जैसी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती है।
इसे भी पढ़ें :- बच्चे को नजर से बचाने के 15 जबरदस्त उपाय ?
इसे भी पढ़ें :- सांप की केंचुली क्या है, इसके फायदे, लाभकारी टोटके और कहां से खरीदें ?
5. आध्यात्मिक उन्नति में तो एक मुखी रुद्राक्ष (ek mukhi rudraksh ke labh) के गुणों का वर्णन करना असंभव है यह अध्यात्म के विभिन्न चरणों में अप्रतिम रूप से सफलता प्रदान करने में सहायक होता है तथा संसार में व्याप्त विभिन्न प्रकार के सांसारिक सुख संसाधन भौतिक सुख संसाधनों के प्रति मोह माया से विक्षोह करने में भी काफी सहायक सिद्ध होता है सांसारिक बधाई कष्टों दुखों से भी छुटकारा प्राप्त करने में या निराकरण प्राप्त करने में एक मुखी रुद्राक्ष काफी सहायक सिद्ध होता है।
6. प्रति स्पर्धाओं से भरे इस युग में आजकल हर कोई एक दूसरे को नीचा दिखाना चाहता है तथा एक दूसरे से आगे बढ़ने का लक्ष्य रखता है अंधी दौड़ में बूढ़े हो या जवान या बच्चे सभी इस दौर में शामिल हो चुके हैं लोग आज के युग में अपने दुखों से अधिक दूसरे के सुख को देखकर काफी अधिक दुखी होते हैं तथा उनमें जलन की भावना का असर बढ़ता है चला जा रहा है।
आज का मानव काफी अधिक प्रतिक्रियाशील हो चुका है तथा उसके लिए सांसारिक वस्तुओं की महानता या महत्ता अधिक होती है एक मनुष्य की तुलना में लोग अब मनुष्य या जीव – जंतुओं के भावनाओं को ताक पर रखकर अपने इच्छाओं की पूर्ति करने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
मानव का यह रूप बहुत ही विकराल है कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि लोग अपनी अनिश्चित इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए या अपनी जलन की प्रवृत्ति होने के कारण अच्छे लोगों का जीवन दशा बदलने की कोशिश करने लगते हैं जिसमें वे नकारात्मक चीजों का सहयोग लेने लगते हैं कई प्रकार की नकारात्मक ऊर्जाओं का सहयोग लेकर तंत्र मंत्र टोना टोटका जैसी चीजों का प्रयोग कर अच्छे लोगों के मार्ग में कई व्यवधान उत्पन्न करते हैं कई प्रकार की उन्हें मानसिक एवं शारीरिक परेशानियां देते हैं ताकि दैनिक दिनचर्या में इन सभी में उलझ कर ही रह जाए तथा उसके जीवन के मार्ग में बहुत सारे अवरोध उत्पन्न हो जाए।
जिससे वह व्यक्ति विशेष टूटकर अपने लक्ष्यों से विमुख हो जाए अपने कर्मों से विमुख हो जाए उसका परिवार आदि टूट कर बिखर जाए उसके परिवार की नींव तक हिल जाए, लोगों की प्रवृत्ति इतनी अधिक विध्वंसक हो गई है कि वह लोग किसी भी तरह के खराब तरीके को अपनाने में एक बार भी नहीं हिचकते हैं ऐसे कलयुगी युग में रुद्राक्ष किसी वरदान से कम नहीं है।
एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha ke labh) धारण करने से किसी भी तरह के नकारात्मक चीजों का प्रभाव के रास्ते में यह अवरोध उत्पन्न कर देता है तथा यदि किसी भी प्रकार से जातक के ऊपर किसी भी प्रकार की नकारात्मकता हावी होती भी हैl तो यह उसे पूरी तरह से नष्ट कर देता है तथा शरीर को पूरी तरह से हर तरफ से सुरक्षित बनाता है।
जिसके कारण किसी भी तरह की नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव उस व्यक्ति विशेष के ऊपर नहीं पड़ता है जिसके द्वारा एक मुखी रुद्राक्ष धारण किया गया है यह हर प्रकार की ऊपरी बाधाओं को नष्ट करने की क्षमता रखता है यह एक अद्वितीय संसाधन है जो हमें प्रकृति के द्वारा प्रदान किया गया है भगवान भोलेनाथ का स्वरूप हमें हर प्रकार की बुरी शक्तियों बुरे लोगों तथा उनके नकारात्मक विचारों से भी बचाता हैl उनके द्वारा उत्पन्न किए गए अवरुद्ध हो या व्यवधान सभी को यह पूरी तरह से विफल करने की क्षमता रखता है।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
7. एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksh ke labh) को इतना अधिक लाभकारी माना जाता है कि यदि श्रद्धा पूर्वक इसके ऊपर मंत्रों का जप किया जाए तो उस व्यक्ति के मन से सभी डर, परेशानियां, चिंताएं समाप्त होने लगती है उसे अकाल मृत्यु का डर नहीं रहता हैl एक मुखी रुद्राक्ष का एक दाना भी किसी व्यक्ति विशेष को आत्म बोध कराने में सक्षम होता है।
एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksh ke labh) अनेक अध्यात्मिक औषधीय एवं उपचारात्मक गुणों से परिपूर्ण होता है इसे यदि सही मंत्रों के साथ सिद्ध करके धारण किया जाए तो यह हमें अनेक अप्रतिम लाभ प्रदान करता है।
अभिमंत्रित एक मुखी रुद्राक्ष कहां से प्राप्त करें -1 mukhi rudraksha ke labh
यदि आप भी एक मुखी रुद्राक्ष धारण कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहते है तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित एक मुखी नेपाली रुद्राक्ष मात्र – 1500₹ में प्राप्त कर धारण कर सकते हैं जो आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड के साथ दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा – Call and Whatsapp :- 7567233021, 9313241098
You may also like…
-
- Sale!
- सभी रुद्राक्ष
सात मुखी रुद्राक्ष का महत्व – saat mukhi rudraksha ke fayde
- Original price was: ₹1,500.00.₹600.00Current price is: ₹600.00.
- Add to cart
-
- Sale!
- सभी रुद्राक्ष
8 मुखी रुद्राक्ष के फायदे – 8 mukhi rudraksha benefits in hindi
- Original price was: ₹3,500.00.₹2,500.00Current price is: ₹2,500.00.
- Add to cart
Reviews
There are no reviews yet.