टाइगर स्टोन की माला – Tiger Stone ki
Mala
टाइगर स्टोन की माला – (tiger stone ki mala ke fayde) भारतीय संस्कृति में माला का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है lबड़े-बड़े योगी हो या सन्यासी या आमजन या छोटे बच्चे किसी भी आयु वर्ग के लोग विभिन्न प्रकार के चीजों से बने हुए मालाओं को धारण करते हैं lविभिन्न प्रकार की मालाएं भले ही देखने में केवल मनके ,मोती ,रुद्राक्ष आदि से निर्मित लगती है, किंतु इसमें बहुत सकारात्मक तरंगों का वास होता है, जिससे जब भी जो भी व्यक्ति उन को धारण करता है, और यह मनका , मोती या रुद्राक्ष त्वचा के संपर्क में आने पर त्वचा में उत्पन्न विभिन्न प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने लगता है, तथा हमारे शरीर के विभिन्न अंग इससे इसके सकारात्मक शक्तियों को अवशोषित करने लगते हैं, तथा विभिन्न आयामों पर इसका सकारात्मक एवं अनुकूल प्रभाव देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़े:- गोमेद रत्न कब धारण करें
रत्न विज्ञान में टाइगर आई या टाइगर स्टोन का बहुत व्यापक एवं विस्तृत महत्व को वर्णित किया गया हैl टाइगर स्टोन की माला में जो मनका होते हैंl बिल्कुल चिता के छाल के ऊपर जो धारियां काली एवं पीली बनी हुई होती हैl उसी प्रकार हूबहू इस रत्न में भी विद्यमान होती है, इसलिए इसे टाइगर स्टोन कहा जाता है lइसके साथ ही इसकी आभा बाघ के नेत्रों के समान भी प्रतीत होती है, जिसकी वजह से इसे टाइगर साई के नाम से भी संबोधित किया जाता हैl टाइगर स्टोन सूर्य ग्रह का रत्न रूबी का उपरत्न माना जाता है, तथा सूर्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों को दूर करने एवं सूर्य ग्रह की ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए टाइगर रत्न (tiger stone ki mala ke labh) धारण किया जाता हैl टाइगर रत्न को धारण सूर्य ग्रह को गतिमान बनाने के लिए भी किया जाता है।
सूर्य ग्रह की कृपा से ही जातक कार्य क्षेत्र में काफी सफलता प्राप्त करता है lइसके साथ साथ किसी उच्च पद पर आसीन होने का सौभाग्य भी सूर्य देव की ही कृपा से प्राप्त होती है lप्रशासनिक विभाग में सफलता के लिए भी इस माला को धारण किया जाता है।
टाइगर स्टोन की माला धारण करने से जातक को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं, या हो सकते हैं-
1. जिस भी जातक के द्वारा टाइगर स्टोन की माला (tiger stone ki mala kaisi hoti hai) धारण की जाती है, उनके जीवन में अनुशासन ही नेता के भाव समाप्त हो जाते हैं, तथा जिस भी स्तर का अनुशासन वह अपने जीवन में प्रयोग में लाना चाहता है, उसकी इच्छा पूर्ण होती है।
इसे भी पढ़िए:- ओपल रत्न क्या है?
2. टाइगर स्टोन की माला को धारण करने से कार्य क्षेत्र में जो भी बाधाएं या जो भी विघ्न आती है lउन सभी को टाइगर रत्न दूर करता है, तथा जातक के उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता हैl
3. टाइगर स्टोन के माला (tiger stone ki mala pahanne ke fayde) में क्या खासियत होती है, कि जिस भी जातक के द्वारा इसे धारण किया जाता है, वह साहसी एवं पराक्रमी होता है, तथा प्रशासनिक विभाग जैसी चीजों में उसे बहुत सफलता प्राप्त होती है, एवं उसके साहस के लिए उसका मान सम्मान भी बहुत होता है, वह एक शौर्यवान व्यक्ति के रूप में जाना जाता हैl
4. टाइगर माला को धारण करने से जातक की निरीक्षण शक्ति में वृद्धि होती है, इसके साथ-साथ उसकी दूरदर्शिता भी बढ़ती है, जिससे वह विभिन्न कार्यों में सफलता प्राप्त करता हैl
5. टाइगर माला धारण करने से जातक समय के साथ तीव्र गति के साथ उन्नति करता है।
6. सूर्य को स्वस्थ काया प्रदान करने के लिए जाना जाता है lअतः इस भी जातक के द्वारा यह माला धारण किया जाता हैl उसे अप्रतिम रूप से स्वास्थ्य लाभ होता है, तथा उसे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाने में भी टाइगर रत्न (tiger stone ki mala pahanne se kya hota hai) बहुत कारगर सिद्ध होता हैl चर्म रोग हो या नेत्रों से संबंधित बीमारी हो या दिल से संबंधित बीमारी हो या बीपी से संबंधित बीमारी इन सभी को टाइगर माला नियंत्रित करता है।
इसे भी पढ़े:- कमलगट्टे की माला के फायदे
7. टाइगर स्टोन (tiger stone ki mala benefits in hindi) के माला को धारण करने से जातक का मानसिक स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है, तथा अवसाद जैसी स्थिति हो या अधिक चिंता जैसी स्थिति इन सभी चीजों में जातक को बहुत लाभ प्रदान करता है, तथा व्यर्थ की चिंताओं से जातक को मुक्त कर उसे उसकी ऊर्जा का सदुपयोग करने का कौशल का निर्माण करता है, जिससे जातक विभिन्न बेकार की चीजों में अपनी उर्जा को खत्म करने की जगह अपने वर्तमान एवं भविष्य को मजबूत बनाने की कार्यों में खुद को संलग्न करता है।
8. टाइगर माला (tiger stone ki mala price) विभिन्न प्रकार के जातक के ग्रह दोषों को दूर करने की क्षमता रखता है lइसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार के ग्रहों द्वारा दिए जा रहे दुष्प्रभाव को निष्फल भी करता है, तथा उनके द्वारा दिए जा रहे प्रतिकूल परिस्थितियों को भी पूरी तरह से नष्ट कर देता है या फिर जातक में ऐसे कौशलों का निर्माण करता है, जिससे विषम परिस्थितियों पर उनकी पकड़ मजबूत हो एवं उस पर नियंत्रण स्थापित कर सकेंl
9. सूर्य को पिता की उपाधि से अलंकृत किया जाता है, जिसकी वजह से उनसे संबंधित यह रत्न धारण करने से पितृ दोष संबंधित चीजों में भी जातक को बहुत राहत मिलता है, तथा पितृ दोष से होने वाले दुष्परिणामों को भी यह नष्ट करता है, एवं जातक की स्थिति में सुधार लाता हैl
10. टाइगर माला (tiger stone ki mala ki jankari) को धारण करने से बौद्धिक विकास के साथ-साथ रचनात्मक विकास में भी वृद्धि होती हैl
11. विभिन्न प्रकार के मांगलिक कार्यों को संपन्न करने में टाइगर रत्न बहुत कारगर सिद्ध होता है lशादी विवाह हो या फिर संतान संबंधित चीजें सभी में टाइगर माला बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इसे भी पढ़े:- पीताम्बरी नीलम के 10 चमत्कारी फायदे
12. आजीविका से संबंधित परेशानियों को दूर करता है, तथा व्यापार वृद्धि हो या विभिन्न प्रकार के भौतिक सुख संसाधन या सांसारिक सुखों की प्राप्ति में भी यह माला चमत्कारिक रुप से कारगर सिद्ध होता हैl
13. टाइगर माला (tiger stone ki mala dharan karne se kya hota hai) को धारण करने से जातक का औरा बहुत मजबूत होता है, जिसकी वजह से ऊपरी बाधाएं हो या नजर दोष तंत्र मंत्र जैसी चीजें भी पूरी तरह से विफल हो जाती हैं, उनके द्वारा दिए जा रहे दुष्परिणाम को यह माला पूरी तरह से विफल कर देता हैl
14. टाइगर माला (tiger stone ki mala benefits in hindi) को धारण करने से शिक्षा संबंधित चीजों में भी विद्यार्थियों को बहुत लाभ प्राप्त होता है, तथा पठन-पाठन संबंधित चीजों को जातक एकाग्र होकर पूर्ण करता है, तथा विद्यार्थियों के स्मरण शक्ति को भी यह रचना मजबूत करता हैl
15. जीवन में आने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से जातक को संरक्षण प्रदान करता है।
अभिमंत्रित टाइगर माला कहां से प्राप्त करें –
मित्रो यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ टाइगर माला प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ टाइगर माला मात्र – 900₹ में मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098