Sale!

पांच मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे – 5 mukhi rudraksha ke fayde

350.00

 

5 मुखी रुद्राक्ष पंचतत्व को दर्शाता है, इसे धारण करने से जातक के ज्ञान में वृद्धि, मोक्ष प्राप्ति में सहायक एवं भाग्य को प्रबल बनता है साथ ही साथ भूत प्रेत, काला जादू एवं नजर दोष से छुटकारा दिलाता है |

Description

पांच मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे – 5 mukhi rudraksha ke fayde

 

1. ऐसे जातक जिनकी लग्न पत्रिका में गुरुदेव बृहस्पति अस्त स्थिति में है या किसी ऐसे भाव में स्थित है जिसके कारण उसके विभिन्न प्रकार के मांगलिक कार्यों को संपन्न करने में कठिनाइयां बाधाएं उत्पन्न हो रही है तो ऐसी स्थिति में उक्त व्यक्ति को 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए इससे गुरुदेव बृहस्पति को बल प्राप्त होगा तथा उनसे संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य जल्द ही संपन्न होने लगेंगे कार्य क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान जल्द ही उसे प्राप्त होने लगेगा।

2. पांच मुखी रुद्राक्ष पंच तत्व का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से यह बहुत ही महत्व रखता है इसे धारण करने से धार्मिक मूल्यों में अप्रतिम रूप से सफलता प्राप्त होती है इसके साथ ही आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए यह बहुत ही उत्तम माना जाता है।

इसे भी पढ़ें :- शनि ग्रह क्या है और शनि की महादशा, ढैया और साढ़ेसाती से कैसे बचें ?

इसे भी पढ़ें :- शाही का कांटा क्या है ? इसका प्रयोग और कहां से खरीदें ?

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम 

 

5 mukhi rudraksha benefits in hindi, 5 mukhi rudraksha ke fayde, 5 mukhi rudraksha ke fayde in hindi, 5 mukhi rudraksha ke fayde bataye, 5 mukhi rudraksha ke fayde bataen, 5 mukhi rudraksha ke fayde hindi mein, 5 mukhi rudraksha ke fayde hindi mein, 5 mukhi rudraksha benefits in hindi language, panch mukhi rudraksha benefits in hindi, panch mukhi rudraksha ke fayde, पांच मुखी रुद्राक्ष के फायदे, पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे,
5 mukhi rudraksha benefits in hindi

 

इससे उनके ज्ञान की वृद्धि होती है तथा मोक्ष प्राप्ति के सारे मार्ग खुल जाते है मन में सांसारिक चीजों के प्रति किसी भी तरह के अपवहन नहीं रहता है यह उनके ध्यान चक्र को पूरी तरह से केंद्रित करने में मदद करता है तथा ईश्वरीय शक्तियों को जागृत करने का सबसे उपयुक्त मनका के रूप में इसे प्रयोग में लाया जाता है।

 

3. यदि किसी बच्चे को या किसी भी विद्यार्थी गण को या शिक्षा से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति विशेष को शैक्षणिक परिवेश में धातु तत्व के मूल्यों में शिशिरता का भाव नजर आ रहा है शैक्षणिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक आ रहे हैंl तो ऐसी परिस्थिति में 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करना सबसे सर्वोत्तम माना जाता है ।

 

इससे न केवल बच्चे के या उक्त व्यक्ति विशेष को शैक्षणिक संबंधित चीजों में सफलता प्राप्त होती है बल्कि उसके सर्वांगीण विकास में यह मनका बहुत अधिक लाभप्रद होता हैl यह उसके ज्ञान को परिमार्जित करता है तथा विभिन्न क्षेत्रों में इसके उत्तम लाभ उसे प्राप्त होते हैं।

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न

4. गुरु ग्रह यदि जन्मपत्रिका में दृष्ट होते हैं तो इनसे संबंधित कारक तत्व के प्रभाव में बहुत अधिक कमियां देखने को मिलती है जिसके कारण उक्त व्यक्ति विशेष का जीवन बहुत ही नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है शादी – विवाह जैसे पवित्र बंधन को पूर्ण होने में अनेक प्रकार के व्यवधान उत्पन्न होते हैं या विवाह हो भी जाता है तो जातक विवाहित सुख से वंचित रह जाता है या यह भी संभव है कि विवाह के पश्चात उसे संतान प्राप्ति में या संतान सुख को प्राप्त करने में कई प्रकार की जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

ऐसी स्थिति से बचने के लिए जातक को पांच मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिएl इसके प्रभाव से उसका वैवाहिक जीवन में उत्पन्न होने वाले परेशानियों का बहुत जल्द निराकरण होने लगता है तथा संतान पक्ष से भी उत्तम लाभ की प्राप्ति होती है।

 

5. पांच मुखी रुद्राक्ष कई उपचारात्मक गुणों से परिपूर्ण होता है यही कारण है कि इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के मानसिक बीमारियों में किया जाता है इसका प्रमाण न केवल हमारे धर्म ग्रंथों में वर्णित है बल्कि विश्व की कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के द्वारा के औषधीय गुण के बारे में इस बात की सत्यता को प्रमाणित किया जा चुका है ।

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

ऐसे लोग जो मानसिक बिषाद जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं या ऐसे बच्चे या किसी भी आयु वर्ग के लोग जिनके मानसिक विकास में अवरोध उत्पन्न हो रहा है ऐसी स्थिति में 5 मुखी रुद्राक्ष बहुत ही लाभप्रद स्थित होता है इसके चमत्कारिक गुण उनके ना केवल मानसिक स्वास्थ्य में अच्छे लाभ प्रदान करता है बल्कि उसके शारीरिक विकास में भी यह अप्रतिम रूप से सहायक होता है।

 

6. इसमें मौजूद औषधीय गुण कई प्रकार के शारीरिक बीमारियां जैसे पेट से संबंधित विकार ,वाणी से संबंधित दोष, लीवर से संबंधित परेशानी, मधुमेह जैसी गंभीर समस्या, कर्ण संबंधित रोग ,पीलिया जैसी समस्याओं में यह बहुत ही उत्तम लाभ प्रदान करता है।

7. पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करने के भाग्य का साथ मिलता है भाग्य प्रबल बनता है।

8. पांच मुखी जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा धारण किया जाता है उसके ऊपर तंत्र बाधा जैसी चीजें बिल्कुल भी अपना नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखा पाती है भूत- प्रेत, नजर दोष संबंधित चीजों का असर उक्त व्यक्ति के ऊपर बिल्कुल भी नहीं होता है पांच मुखी रुद्राक्ष उक्त व्यक्ति की प्राण ऊर्जा शक्ति को बहुत ही संरक्षित रूप में रखता है जिससे किसी भी नकारात्मक बाहरी शक्तियों के द्वारा उक्त व्यक्ति विशेष को कोई हानि या किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होता है।

9. 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मन बहुत शांत रहता है मन में किसी भी तरह की शंका उत्पन्न नहीं होता है तथा किसी भी भ्रामक ता में आकर यह किसी तरह के गलत फैसले लेने से रोकता है यह हमारी निर्णायक क्षमता एवं दूरदर्शिता को उत्कृष्ट आधार प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय ?

इसे भी पड़ें :- सियार सिंगी क्या है इसके चमत्कारी टोटके और कहां मिलता है ?

 

10. पांच मुखी रुद्राक्ष हमारे इंद्रियों पर नियंत्रण रखने में बहुत सहायक होता है यह किसी भी तरह से शरीर में अत्यधिक उत्पन्न होने वाले नकारात्मक ऊर्जा को या अत्यधिक उसमें ऊर्जा को अवशोषित कर लेता है दिल, दिमाग शरीर ,मन, मस्तिष्क को पूरी तरह से नियंत्रण में रखता है पांचों इंद्रियों को यह पूरी तरह से नियंत्रण में रखता है।

 

11. 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से शत्रु बाधा संबंधित चीजों का भय नहीं रहता है यह शत्रु विजय प्राप्त करने में मदद करता है तथा नकारात्मक लोगों के द्वारा किए जा रहे नकारात्मक तक पूरी तरह से करने की क्षमता रखता है जिससे व्यक्ति विशेष किसी भी नकारात्मक चीजों के प्रभाव में नहीं आता है यह उसकी परिपक्वता को उत्कृष्ट बनाता है जिससे या किसी भी प्रकार के मिथ्या में नहीं लिप्त होता है जिसके कारण इसके लक्ष्य पूरी तरह से स्पष्ट होते हैं एवं उनको प्राप्त करने के लिए सही दिशा में उद्दीपन किया जाता है विभिन्न प्रकार के सुख की प्राप्ति में यह अप्रतिम रूप से सहायक होता है।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

 

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

 

अभिमंत्रित 5 मुखी रुद्राक्ष कहां से प्राप्त करें – 5 mukhi rudraksha ke fayde

 

मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित 5 मुखी रुद्राक्ष कम कीमत में प्राप्त कर सकते है जो हमारे यहां लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड के साथ मात्र – 350₹ में मिल जाएगी, हमारे द्वारा दिए गए सभी रुद्राक्ष नेपाली रहेंगे (पूरे भारत में डिलीवरी सुविधा उपलब्ध, 5 से 6 दिन) – Call and Whatsapp – 7567233021, 9313241098

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “पांच मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे – 5 mukhi rudraksha ke fayde”

Your email address will not be published. Required fields are marked *