तीन मुखी रुद्राक्ष का मंत्र – Tin Mukhi Rudraksha Ka Mantra

तीन मुखी रुद्राक्ष का मंत्र – Tin Mukhi Rudraksha Ka Mantra

 

 तीन मुखी रुद्राक्ष का मंत्र – Tin Mukhi

 Rudraksha Ka Mantra

रुद्राक्ष जो कि एक विशिष्ट मनका है, जिसका प्रयोग आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग हैं, या गृहस्थ जीवन से संबंध रखने वाले लोग हो या बच्चे हो या बुजुर्ग हो सभी के लिए यह बहुत ही विशिष्ट महत्व रखता हैl इस के चमत्कारिक गुण उन्हें विभिन्न प्रकार से लाभ पहुंचाता है, ऐसा माना जाता है, कि भोलेनाथ जब कठिन तपस्या में लीन थे तथा तप करने के पश्चात जब उन्होंने नेत्र खोला, तब उनके नेत्रों से निर्झर आंसू बहने लगेl उन्हीं आंसू की बूंद जब माता पृथ्वी के ऊपर गिरा तब उससे रुद्राक्ष का बीज अंकुरित होकर उदित हुआl रुद्राक्ष भले ही देखने में एक छोटा मनका लगे,लेकिन यह बहुत ही प्रभावशाली होता हैl इसमें अनेक प्रकार की असीम शक्तियां विद्यमान होती हैl रुद्राक्ष के बारे में ऐसा माना जाता है, की इसे किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा धारण किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े:- सुलेमानी हकीक की पहचान 

 

 

tin mukhi rudraksha ka mantra, tin mukhi rudraksha benefits, tin mukhi rudraksha dharan karne ka mantra, tin mukhi rudraksha ke fayde, tin mukhi rudraksha ki pahchan, tin mukhi rudraksha price, tin mukhi rudraksha, तीन मुखी रुद्राक्ष का मंत्र, तीन मुखी रुद्राक्ष की पहचान, तीन मुखी रुद्राक्ष का महत्व, तीन मुखी रुद्राक्ष के फायदे, तीन मुखी रुद्राक्ष के लाभ, तीन मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, तीन मुखी रुद्राक्ष का महत्व,
tin mukhi rudraksha ka mantra

 

 

रुद्राक्ष पर कई प्रकार की धारियां बनी हुई रहती है, जो उनके मुख के समान दिखाई पड़ती हैंl विभिन्न प्रकार के रुद्राक्ष में से एक रुद्राक्ष है –तीन मुखी रुद्राक्ष, (Tin mukhi rudraksha ka mantra in hindi)  जिसमें प्राकृतिक रूप से तीन धारियां बनी हुई होती है, जो तीनों लोगों को निरूपित करती हैंl तीनों लोगों की शक्तियों का प्रतिनिधित्व करती है, जिस प्रकार भोलेनाथ की शक्तियां अनंत हैl उनकी शक्तियों की ना आदि है, न अंत है, वैसे ही रुद्राक्ष की शक्तियां भी अनंत हैl

तीन मुखी रुद्राक्ष (Tin mukhi rudraksha ka mahatva) का महत्व इसलिए भी बहुत अधिक माना जाता है, क्योंकि इसमें त्रिदेव की शक्तियां भी समाहित होती है, इसके साथ ही माता सरस्वती माता लक्ष्मी तथा माता काली की शक्तियां त्रिदेवीओ के शक्तियों का प्रतिनिधित्व भी तीन मुखी रुद्राक्ष के द्वारा किया जाता है।

तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से किसी भी व्यक्ति को निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं-

1. एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जिससे किसी भी व्यक्ति विशेष के जीवन में संतुलन, सुव्यवस्थित जीवन की परिकल्पना पूर्ण होती है।

इसे भी पढ़े:- काली गुंजा के फायदे 

2. कई ऐसे लोग होते हैं, जो अपने मार्ग का निर्देशन और निर्धारण उपयुक्त रूप से नहीं कर पाते हैंl उनके जीवन का लक्ष्य क्या है, यह नहीं समझ पाते हैं, जिसकी वजह से उनमें भटकाव की स्थिति उत्पन्न होती है lउनकी ऊर्जा सही जगह पर केंद्रित नहीं रहती है, जिसके कारण उनका जीवन बहुत ही भौतिक एवं सांसारिक चीजों की अभाव से गुजरता हैl ऐसे में तीन मुखी रुद्राक्ष (tin mukhi rudraksha benefits) उनके जीवन को सही दिशा निर्देशन प्रदान करता हैl यह उनके कर्म बोध को सही दिशा में प्रभावित रूप से बढ़ने में मदद करता है, यह उन्हें उनके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता हैl

3. कई बार लोगों के ऊपर मंगल ग्रह का खराब प्रभाव पड़ने के कारण उनके व्यक्तित्व में गलत अवधारणाएं व्याप्त हो जाती है, जिसके कारण वह व्यक्ति स्वभाव से बहुत ही क्रूर एवं निर्दई हो जाता हैl कई प्रकार के निंदनीय, अनुचित एवं अनार्ष चीजों में लिप्त होने लगता है, चाह कर भी घरवाले उसे सही मार्ग पर नहीं ला पाते हैंl ऐसे में उस व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि एक मुखी रुद्राक्ष (tin mukhi rudraksha dharan karne ka mantra) धारण किया जाता है, तो मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव को यह मनका पूरी तरह से नष्ट कर देता है, तथा उसके आचरण में सकारात्मक बदलाव प्रदान करता है lउसका स्वभाव धीरे-धीरे ही सही किंतु उसमें अच्छे बदलाव देखने को मिलते हैं, एवं यह मनका उसे विविध प्रकार से भिन्न भिन्न चीजों में अच्छे एवं सकारात्मक लाभ प्रदान करता है।

इसे भी पढ़े:- 11 मुखी रुद्राक्ष के अदभुत फायदे 

4. कई बार मंगल ग्रह की कुदृष्टि के कारण किसी भी व्यक्ति विशेष के वैवाहिक जीवन में कष्टप्रद अवस्थाएं बहुत अधिक होती हैl चीजें बिल्कुल उसके पक्ष में नहीं रहती है, जिससे उसका वैवाहिक जीवन दांव पर लग जाता हैl ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए तथा मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए एवं मंगल ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए उस व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि तीन मुखी रुद्राक्ष (tin mukhi rudraksha ke fayde) धारण किया जाए तो उसे अनेक अप्रतिम लाभ प्राप्त हो सकते हैं, तथा वैवाहिक जीवन में इसके प्रभाव से खुशियों एवं आनंद का प्रवाह बढ़ जाता है lयह किसी भी प्रकार के असमंजस की स्थिति को दूर करता हैl यह उनके दांपत्य जीवन में होने वाले भ्रामक चीजों से उन्हें दूर रखता है, जिसके कारण व्यक्ति विशेष के वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की जटिलता उत्पन्न नहीं होती हैl

5. तीन मुखी रुद्राक्ष (tin mukhi rudraksha ke upay)  में अग्नि तत्व की प्रधानता होती है lयही कारण है, कि यह विभिन्न प्रकार के रोगों में भी बहुत अधिक लाभप्रद होता है lपेट से संबंधित कोई विकार हो या लीवर से संबंधित कोई विकार या रक्त से संबंधित कोई भी बीमारी हो इन सभी में तीन मुखी रुद्राक्ष बहुत ही उत्तम रूप से लाभ प्रदान करता है lयह हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रण रखता है, जिससे हमारी रोग प्रतिरक्षण प्रणाली बहुत ही मजबूत होती हैl यह किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी को दूर करने में सक्षम होता हैl सास से जुड़े हुए रोगों में भी यह बहुत अधिक लाभप्रद होता है।

तीन मुखी रुद्राक्ष (tin mukhi rudraksha ke baare me jankari) हमारे विभिन्न इंद्रियों को भी संतुलन में रखने का कार्य करता हैl मानसिक तनाव की स्थिति को यह नियंत्रण में रखता है। तीन मुखी रुद्राक्ष के प्रभाव से किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा हमारे शरीर में नहीं टिक पाती हैl यह हमारे मन मस्तिष्क ह्रदय में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा देता है, तथा सकारात्मक वातावरण का निर्माण करता है, जिससे हमारा मन मस्तिष्क प्रफुल्लित रहता है।

इसे भी पढ़े:- 15 मुखी रुद्राक्ष के अदभुत लाभ 

वैसे तो भगवान भोलेनाथ के मंत्रों का जाप करने के लिए किसी भी मुख वाले रुद्राक्ष का प्रयोग किया जा सकता है, किंतु कई विद्वान तंत्र शास्त्रियों के द्वारा ऐसा माना जाता है, कि यदि हम किसी विशिष्ट रुद्राक्ष को लेकर उसके अनुरूप विभिन्न मंत्रों का जाप करें तो हमें बहुत ही अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैंl इससे उसकी शक्तियां कई गुना बढ़ जाती है, इसलिए रुद्राक्ष के मुख्य को महत्व देकर उसके तत्व संबंधित मंत्रों का जाप किया जाए, तो किसी को भी अप्रतिम लाभों की प्राप्ति होती हैl ज्योतिष शास्त्रों में भी रुद्राक्ष का काफी महत्व बताया गया है, तथा विशिष्ट ग्रह की उर्जाओं को विशिष्ट प्रकार का रुद्राक्ष प्रतिनिधित्व करता हैl यह विविध वर्ग के लिए सर्वदा अनुकूल प्रभाव की क्षमता रखता है l

तीन मुखी रुद्राक्ष का मंत्र- Tin Mukhi Rudraksha Ka Mantra

llॐ क्लीम नमःll
तीन मुखी रुद्राक्ष को अग्नि का स्वरूप माना जाता है lइस मंत्र का उपयोग करने से किसी भी व्यक्ति विशेष की बुद्धि ,विवेक में वृद्धि होती है, तथा इस मंत्र का जाप करने से उसे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की प्राप्ति होती हैl

अभिमंत्रित तीन मुखी रुद्राक्ष कहां से प्राप्त करें –

यदि आप भी अभिमंत्रित किया हुआ तीन मुखी रुद्राक्ष प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नवदुर्गा ज्योतिष केंद्र से पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित किया हुआ तीन मुखी रुद्राक्ष मात्र – 350₹ में मिल जायेगा जिसका आपको लैब सर्टिफिकेट और गारंटी के साथ में दिया जायेगा (Delivery Charges free) Call and WhatsApp on- 7567233021, 9313241098

 

Leave a Reply